व्यक्ति ने गोली मारकर की आत्महत्या,, मामले की जांच में जुटी पुलिस,,

रिपोर्ट : आशुतोष शर्मा

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका : उत्तम पुकार न्यूज़

Orai / jalaun news today । यूपी के जालौन जनपद में शनिवार की देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उरई कोतवाली क्षेत्र में हुई इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।

यह है मामला

मिली जानकारी के अनुसार उरई कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर में रहने वाले कमलाकांत दोहरे मूलतः अलाइ पूरा के रहने वाले थे वह यहां पर अपने परिवार के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात जब परिवार के लोग सो रहे थे उसी दौरान उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी इस पर सभी कमलाकांत के कमरे में पहुंचे तो सबके मुंह से चीख निकल गयी। कमलाकांत ने तमंचे से गोली मार ली थी। देर रात हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की जांच करना शुरू कर दिया है।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

बताया जा रहा है जिस समय यह घटना हुई वहाँ लगे सीसीटीवी में पूरा वाक्या कैद हो गया। पुलिस ने कैमरे की डीवीआर कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्राम्भिक जांच में आई यह बात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्राम्भिक जांच में मृतक के पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से तनाव में होने की बात प्रकाश में आई है और इस बजह से वह शराब पी रहा था। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच करने में जुटी है।

Leave a Comment