पढ़िए आपकी अपनी पत्रिका
Orai / jalaun news today । जालौन जनपद में सोमवार की अलसुबह से लगातार हो रही बारिश ने जिला मुख्यालय सहित ग्रामीणांचल में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिये। जिला मुख्यालय से निकले मलंगा नाले में पानी उफनाने से जिला परिषद से बजरिया क्षेत्र को जोड़ने के लिये मलंगा नाले पर बने पुल के ऊपर से पानी बहने से नाले के किनारे बसे निचले हिस्से में बसे लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। कमोवेश ऐसा ही हाल मोहल्ला पांडेय नगर सहित अन्य मोहल्लों में भी देखने को मिला। प्रातः से ही बारिश के चलते बाजार में भी अधिकांश दुकानों के शटर बंद रहे।
वैसे तो कई दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ चल रहा था पिछले 48 घंटे से जहां धूप के दर्शन लोगों को नहीं हुये तो वहीं सोमवार की प्रातः जब लोग नींद से जागे तो उन्हें झमाझम बारिश होती दिखी यह क्रम शाम 5 बजे तक जारी रहा। लगभग तेरह घण्टे से हो रही बारिश के चलते जहां नगर की सीमा से निकले मलंगा नाला पानी से उफना गया। मलंगा नाले में पानी की बढ़ती तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि जिला परिषद से सीधे बजरिया बस्ती को जोड़ने के लिये नाले पर बने पुल के ऊपर पानी ने कब्जा लिया। इसी के साथ मलंगा नाले के किनारे निचले हिस्से में बसे लोगों को चिंता में डाल दिया। इसके अलावा भी नगर के कई हिस्सों में जल भराव जैसी समस्याओं से लोगों को जूझने के लिये विवश होना पड़ा। मोहल्ला पांडेय नगर से निकले नाले का पानी भी सड़क पर बहता रहा। वहीं ग्रामीणांचल में भी रहने वाले लोगों की मुश्किलें भी बढ़ती नजर आयी। हालांकि अभी बाढ़ जैसे तो हालात नहीं हैं लेकिन यदि पानी इसी गति से बरसता रहा तो बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो सकते है।
प्री पाइमरी से कक्षा 8 तक के विद्यालयों में दो दिन का अवकाश घोषित
जालौन जनपद में मौसम के मिजाज को देखते हुये जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने 5 व 6 अगस्त को जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालय, राजकीय विद्यालय, सहातय प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के साथ ही सीबीएसई, आईसीएसई के हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के प्री प्राइमरी से कक्षा 8 तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। उक्त जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी गयी है।

