कैरम में खिलाड़ियों को करियर बनाने के लिए करेंगे प्रोत्साहित
( के पी सिंह )
पढिये आपकी अपनी मासिक पत्रिका
Kanpur news today । न्यू कानपुर नगर कैरम एसोसिएशन का नये सिरे से गठन हुआ है। जिसमे धर्म दर्शन उर्फ अनुज को सचिव निर्वाचित हुए हैं । धर्म दर्शन खुद भी कैरम के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनके सचिव निर्वाचित होने के बाद कैरम में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को बेहतर मंच मिलने की उम्मीद है।
कैरम एसोसिएशन का नये सिरे से गठन की प्रक्रिया सात जुलाई को संपन्न हुई। एसोसिएशन में नामित सदस्यों ने सर्व सम्मति से धर्म दर्शन को सचिव चुना। दरअसल काफी समय एसोसिएशन की ओर से कैरम के खिलाड़ियों के लिए कोई प्रभावी प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया गया था। जिसकी वजह से कैरम में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को सही मंच नहीं मिल पा रहा था। उनमें निराशा के भाव थे, लिहाजा उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन की संस्तुति पर पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए अब नये सिरे से कार्यकारिणी का गठन किया गया है। बताया जाता है कि धर्म दर्शन खुद भी उच्च स्तर के कैरम प्लेयर हैं। इससे उम्मीद की जा रही है कि वे कैरम के खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर उनको बुलंदी तक पहुंचा सकते हैं। धर्म दर्शन को सचिव निर्वाचित करने के साथ मोहम्मद हफीज उर्फ बबलू को एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुन गया है।
जिम्मेदारी मिलते ही कराई प्रतियोगिता, 32 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
कैरम एसोसिएशन के सचिव निर्वाचित होने के बाद धर्म दर्शन उर्फ अनुज के नेतृत्व में कानपुर नगर में कैरम प्रतोयोगिता सुपर 32 का आयोजन किया गया। इसमें कानपुर नगर के 32 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों के साथ कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता में जीशान अहमद सुपर विजेता रहे, जबकि बाबू गोविंद उप विजेता रहे। शिवकुमार लाला तीसरे व मोहम्मद आरिफ चौथे स्थान पर रहे।
पुराने सचिव को किया अपदस्थ
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन ने पूर्व सचिव जहीर अहमद को अपदस्थ किया है। दरअसल लंबे समय से खेल गतिविधियां संचालित न होने के कारण एसोसिएशन ने यह कदम उठाया। जहीर अहमद को अपदस्थ किए जाने के बाद सचिव पद के लिए चुनाव हुआ। जिसमें धर्म दर्शन उर्फ अनुज को जिम्मेदारी मिली।
न्यू कानपुर कैरम एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी
अध्यक्ष -मोहम्मद हफीज उर्फ बबलू भाई
सचिव –धर्म दर्शन उर्फ अनुज दर्शन
उपाध्यक्ष हिमांशु तिवारी
उपाध्यक्ष -पंकज वर्मा उर्फ पंचम भाई
कोषाध्यक्ष – रिजवान चमन
संयुक्त सचिव- प्रीतम कुमार
संयुक्त सचिव- धर्मेंद्र कुमार
सदस्य — शकील अहमद
सदस्य – परवेज़ अहमद
सदस्य- मोहम्मद दाउद
सदस्य- ज्ञान दत्त तिवारी
सदस्य – मोहम्मद दानिश
सदस्य – ऋतिक वर्मा

