Orai / Jalaun news ।जालौन जनपद में अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप मृतका के परिजनों ने लगाया है।
सिरसा कला थाना क्षेत्र के ग्राम न्यामतपुर निवासी सत्येंद्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र प्रेमचंद यादव की पत्नी सोनाली ने आज फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी जालौन शैलेंद्र बाजपेई थाना अध्यक्ष सिरसा कलार और चौकी इंचार्ज शिवम सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और पंचनामा भरकर लाश को पोस्टमाटर्म के लिए भिजवा दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर नमूने एकत्रित किए। मृतिका का मायका ग्राम कमालपुर नबीपुर थाना राजपुर कानपुर देहात बताया गया। सोनाली की शादी अप्रैल 2024 में सत्येंद्र के साथ हुई थी और उसकी एक तीन माह की बच्ची भी है। सूचना पाकर न्यामतपुर पहुंचे मृतिका की मां सीमा देवी एवं भाई अभय सिंह ने बताया कि सोनाली के ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज के रूप में 200000 की मांग कर रहे थे न देने पर उन्होंने एक राय होकर सोनाली की फांसी लगाकर हत्या कर दी।
थाना अध्यक्ष का कहना था कि जांच के बाद ही पता चलेगा की घटना के पीछे कारण क्या रहा है।




