UP Monsoon Session : सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार को लेकर कही यह बात

UP Monsoon session। उत्तर प्रदेश में आज से मानसून सत्र शुरू हो रहा है । विधानसभा के इस सत्र को लेकर विपक्ष भाजपा सरकार पर हमलावर बन हुआ है। इसी कड़ी में सदन की कार्रवाई में भाग लेने पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए सरकार पर प्रहार किया है । उन्होंने कहा कि यह सरकार कोई काम तो कर नहीं रही है लखनऊ के 5 किलोमीटर के अंदर पीडब्ल्यूडी की बनाई सड़कों पर धूल उड़ रही है तो पूरे प्रदेश का क्या हाल होगा।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में आज से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। 14 अगस्त तक चलने वाले इस विधानसभा के सत्र में सरकार जहां अपनी उपलब्धियां का ब्यौरा देगी तो वहीं विपक्ष हर तरफ से सरकार को घेरने की रणनीति बनाए हुए हैं।

शिवपाल यादव ने मीडिया से कही यह बात

विधानसभा सत्र में भाग लेने पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम लोग अभी सत्ता में नहीं है और जब सत्ता में नहीं है तो अपने साथियों से पीडीए के लोग जो हमारा दायित्व शिक्षा और बच्चों के प्रति उनकी व्यवस्था में हम लोग काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार काम तो कुछ कर नहीं रही है यह जो चार दिन का सत्र है जिसमें भी एक दिन 24 घंटे का इस सरकार ने कोई काम तो किया नहीं लखनऊ के 5 किलोमीटर के अंदर पीडब्ल्यूडी की बनाई सड़कों पर धूल उड़ रही है तो उत्तर प्रदेश का क्या हाल होगा। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने कहा कि वर्तमान अगर सुधार लो तो भविष्य तो सुधर ही जाएगा।

Leave a Comment