झाँसी कैंट के सीईओ ने ‘तिरंगा यात्रा’ को दिखाई हरी झंडी

झाँसी कैंट के सीईओ ने ‘तिरंगा यात्रा’ को दिखाई हरी झंडी,,सम्बोधन में कही यह बात,, देखिए पूरी खबर

Like & subscribe & share

Subscribe on YouTube : up news sirf sach

Jhansi news today। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व उत्सव के तहत आज झाँसी छावनी परिषद में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया गया। इस यात्रा को झाँसी छावनी परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक आज़ाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह यात्रा नागरिकों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित की गई, जिसमें छावनी परिषद के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के नारे लगाते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से गुज़रे। उनकी ऊर्जा और जोश ने वातावरण को देशभक्ति से भर दिया, जिसे देखकर स्थानीय नागरिकों ने भी सराहना की।
अभिषेक आज़ाद ने इस अवसर पर कहा, “हम राष्ट्र की सेवा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह यात्रा केवल एक रैली नहीं, बल्कि हमारे सामूहिक समर्पण और देश के प्रति सम्मान की प्रतीक है।”
इस आयोजन में झाँसी छावनी परिषद के सभी कर्मचारी भी तिरंगा लेकर शामिल हुए, जिससे समुदाय में एकता और राष्ट्रभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
‘तिरंगा यात्रा’ न केवल आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व भूमिका रही, बल्कि नागरिकों को अपने कर्तव्यों की याद भी दिलाई। इस तरह के आयोजन झाँसी छावनी परिषद की सामूहिक जागरूकता और देशप्रेम का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।

Leave a Comment