दुःखद : ट्रक से टकराई इनोवा की कार,, कुलपति और उनकी पत्नी की मौत,,

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

UP News Today । उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद से शनिवार की सुबह एक बहुत ही दुखद खबर मीडिया के प्रकाश में आई है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मऊ जनपद में आज सुबह महाराष्ट्र के एक विश्वविद्यालय के बी सी और उनकी पत्नी की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुलपति अपनी पत्नी और ड्राइवर के साथ अपने पैतृक गांव जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी इनोवा कार का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया जिससे पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पीछे सो रहा ड्राइवर बच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

कुशीनगर के रहने वाले हरेराम तिवारी महाराष्ट्र के कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय रामटेक महाराष्ट्र के कुलपति थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह अपनी पत्नी के साथ कार से अपने गांव कुशीनगर आ रहे थे। साथ में चालक वैभव मिश्रा भी था। बताया जा रहा है कि आज सुबह कार चला रहे वैभव को जब नींद आने लगी तो कुलपति श्री तिवारी ने उसे पीछे सीट पर सुला दिया और खुद इनोवा कार चलाकर आगे बढ़ने लगे।मऊ जनपद में कार आगे खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे कुलपति और उनकी पत्नी बदामी देवी की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पीछे की सीट पर सो रहा चालक बच गया।

इस सम्बंध में चालक वैभव मिश्रा ने पुलिस पूँछतांछ में बताया कि उसे झपकी आती देख कुलपति श्री तिवारी ने उसे पीछे सोने के लिए भेज खुद गाड़ी चलानी शुरू कर दी हादसा कैसे हुआ उसे जानकारी नहीं है। उसने कहा कि जब उसकी आंख खुली तो मंजर देखकर वह बुरी तरह विचलित हो गया और पुलिस को उसी ने सूचना दी थी। इस दुःखद घटना के सम्बंध में पुलिस का कहना है कि अभी परिजन आ रहे हैं उसे कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद ट्रक चालक पर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment