रिपोर्ट राहुल उपाध्याय
पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़
Gonda news today । गोंडा रेलवे स्टेशन के आरक्षण हॉल में तत्काल टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त 68 वर्षीय नानक देव तिवारी को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 21 अगस्त 2025 को मुखबिर की सूचना पर की गई, जिसमें आरपीएफ की टीम, जिसमें सउनि वासुदेव शुक्ल, हेकां बबलू कुमार सिंह और कांस्टेबल अमित कुमार सिंह शामिल थे, ने नानक देव तिवारी को रंगे हाथों पकड़ा। नानक देव तिवारी जो न्यू इंद्रा आवास कॉलोनी, बुढ़ा देवर, थाना नगर कोतवाली, गोंडा का निवासी है,तत्काल काउंटर से टिकट बनवाकर जरूरतमंद यात्रियों को 700-800 रुपये प्रति सीट अतिरिक्त लाभ लेकर बेचता था। कार्रवाई के दौरान उसके कब्जे से चार आरक्षित तत्काल टिकट, जिनकी कुल कीमत 13,395 रुपये थी, बरामद किए गए। इसके अतिरिक्त, एक मोबाइल फोन, 110 रुपये नकद और एक स्कूटी (नंबर UP 43 AX 3770) भी जब्त की गई। नानक देव तिवारी ने कार्रवाई के दौरान हंगामा करने की कोशिश की, लेकिन उसे सुबह 11:40 बजे बजरिये फर्द गिरफ्तार कर लिया गया। आरपीएफ पोस्ट गोंडा पर उसके खिलाफ 21 अगस्त 2025 को मुकदमा दर्ज किया गया। यह कार्रवाई रेलवे स्टेशनों पर अवैध टिकट दलाली के खिलाफ आरपीएफ की सतर्कता को दर्शाती है। इस तरह के कृत्य यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बनते हैं और रेलवे के नियमों का उल्लंघन करते हैं। आरपीएफ ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसी अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें ताकि भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।

