शोभा यात्रा निकालकर किया गया प्रभु झूलेलाल महोत्सव का समापन

रिपोर्ट राहुल उपाध्याय

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

Gonda news today । गोंडा शहर में चल रहे झूलेलाल महोत्सव में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसका प्रारंभ सिंधी समाज के मुखिया श्री जयरामदास लधवानी व राजकुमार ठक्कूर ने हरी झंडी दिखाकर औपचारिक रूप से शोभायात्रा को रवाना करके किया। इसके पहले समापन दिवस की पूर्व संध्या दिनांक 22 अगस्त को सिधी समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं व अन्य प्रतिभाओं को एसडीम सदर अशोक कुमार गुप्ता एडीएम स्टेनो मुकेश सिंह द्वारा सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में सिंधी समाज के मुखिया जय रामदास लधवानी व राजकुमार ठकुर ने मुख्य अतिथि एसडीम सदर को पाखड पहना कर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाज द्वारा वृद्ध माता व वृद्ध पिता को पाखड पहना कर सम्मानित किया । इसी कार्यक्रम में झूलेलाल को छप्पन भोग का प्रसाद भी चढ़ाया गया। 23 अगस्त को प्रभु झूलेलाल जी की शोभायात्रा झूलेलाल धर्मशाला से प्रारंभ होकर पुरानी सब्जी मंडी, पीपल तिराहा ,भरत मिलाप चौराहा, महाराजगंज से वापस गुड्डू मल चौराहा, पटेल नगर, दुखहरण नाथ मंदिर होते रानी बाजार से वापस सरयू नदी कर्नलगंज में विसर्जन हेतु निकाली गई। मेला कमेटी के अध्यक्ष मुकेश धनकानी ने बताया कि शोभा यात्रा का जगह-जगह रोककर प्रसाद एवं जल वितरण कर स्वागत भी किया गया। शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण ऑपरेशन सिंदूर सहित विभिन्न प्रकार की झांकियां रही। इस अवसर पर समाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ झांकियों को भिन्न-भिन्न स्थानों पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शोभा यात्रा में सिंधी समाज द्वारा पारंपरिक डोकलो व भजनों पर नृत्य करते हुए दिखाई दिए। देर रात्रि सरयू नदी पर विसर्जन व लंगर के पश्चात 40 दिनों से चले आ रहे झूलेलाल महोत्सव का समापन हो गया।

Leave a Comment