UP T 20 : सिद्धार्थ यादव ने 45 गेंदों 88 रन की धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर टीम को जीत दिलाई

रिपोर्ट रामबाबू

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

UP T 20 news today । यूपी टी20 मे सिद्धार्थ यादव की तूफानी 88 रनों की पारी की बदौलत गौर गोरखपुर लायंस ने 2025 एएनएएक्स यूपीटी 20 पावर्ड बाय विश्व समुद्र के 11वें मैच में लखनऊ फाल्कन्स को चौंकाते हुए सात विकेट से बेहतरीन जीत दर्ज की। लखनऊ के इकाना क्रिकेट में खेला गया।

183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लायंस को आखिरी ओवर में 22 रन चाहिए थे। आत्मविश्वास से भरे सिद्धार्थ ने तीन छक्के और एक चौका जड़कर एक गेंद शेष रहते ही शानदार जीत दिला दी।

सिद्धार्थ ने 45 गेंदों में 88 रन ठोके, जिसमें 7 छक्के और 6 चौके शामिल थे। उन्होंने अक्षदीप नाथ (32) के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की अहम साझेदारी की। इससे पहले ओपनर्स ध्रुव जुरेल और आर्यन जुयाल ने तेज़ शुरुआत दी थी, लेकिन दोनों जल्दी पवेलियन लौट गए। जुरेल (29 रन, 18 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) को विप्रज निगम ने शानदार कैच करवा कर आउट किया। इसके बाद जुयाल भी अक्षु बाजवा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद नाथ और सिद्धार्थ ने पारी संभाली। सिद्धार्थ ने पार्व सिंह पर ताबड़तोड़ प्रहार किए और 15वें ओवर तक टीम को 127/2 तक पहुंचा दिया।

निगम ने किफायती गेंदबाज़ी कर दबाव बनाया और उनका स्पेल 1/23 पर खत्म हुआ। आखिरी ओवरों में सिद्धार्थ ने आक्रामक अंदाज़ अपनाया। भुवनेश्वर कुमार ने शानदार 0/16 का स्पेल डालकर फाल्कन्स की उम्मीदें जगा दीं, लेकिन आखिरी ओवर में किशन कुमार सिंह पर सिद्धार्थ ने लगातार बड़े शॉट लगाकर मैच पलट दिया।
इससे पहले, फाल्कन्स की ओर से आराध्या यादव (68, 47 गेंद, 6 चौके, 4 छक्के) और कृतज्ञा सिंह (70, 38 गेंद, 7 छक्के, 4 चौके) ने पांचवें विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला। 44/4 पर लड़खड़ाने के बाद इन दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर टीम को 182/8 तक पहुंचाया।

गोरखपुर की ओर से तीरथ सिंह सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, उन्होंने 4/37 झटके, जबकि वासु वत्स ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3/23 हासिल किए।
सि‌द्धार्थ यादव ने आखिरी ओवर में खेल पलटकर जीत लायंस की झोली में डाल दी।

दोनों टीमों के स्कोर कार्ड पर एक नजर डाले तो….

गौर गोरखपुर लायंस – 183/3 (सिद्धार्थ यादव 88, अक्षदीप नाथ 32; अक्षु बाजवा 1/1, विप्रज निगम 1/23)

लखनऊ फ़ाल्कन्स – 182/8 (कृतज्ञा सिंह 70, आराध्या यादव 68; तीरथ सिंह 4/37, वासु वत्स 3/23)

मैन ऑफ द मैचः सिद्धार्थ यादव

Leave a Comment