UP T 20 : गोरखपुर ने रिज़वी की धाकड़ पारी के बावजूद कानपुर को हराया

रिपोर्ट रामबाबू

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

UP T 20 news today ।लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले गए सीजन के 13वें मैच खेला गया।

194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर आखिर तक जूझता रहा। रिज़वी ने शानदार अंदाज़ में वापसी की और पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से खास सहयोग नहीं मिला। इस वजह से उन्हें ज़रूरत से ज्यादा जोखिम लेना पड़ा और वे आउट हो गए। इसके बाद भी सुपरस्टार्स ने लड़ाई जारी रखी, मगर तीर्थ सिंह के एक ओवर में दो विकेट गिरने से उनकी उम्मीदें टूट गई और उन्हें लगातार पाँचवीं हार झेलनी पड़ी।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गोरखपुर की शुरुआत भी खराब रही। कप्तान ध्रुव जुरैल को आकिब खान ने आउट किया। जुरैल ने सीधा छक्का लगाने की कोशिश की, लेकिन शॉट में टाइमिंग नहीं थी और मिड-ऑन से दौड़कर विनीत पंवार ने शानदार कैच पकड़ा। यही ओवर आकिब ने मेडन भी निकाला।

हालाँकि पावरप्ले के बाद आर्यन जुईल और अक्षदीप नाथ ने रनगति तेज की। जुईल ने छक्कों-चौकों की बारिश की और नाथ ने भी उनका साथ दिया। लेकिन 10वें ओवर में नाथ रन आउट हो गए। आधी पारी तक गोरखपुर 72/2 पर था।
इसके बाद असली तूफान 14वें ओवर से आया। जुईल और सिद्धार्थ यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए आखिरी सात ओवरों में 103 रन जोड़ दिए। जुईल 90 पर नाबाद रहे जबकि सिद्धार्थ यादव ने 50 पूरे किए। टीम ने 20 ओवर में 193/2 का स्कोर खड़ा किया।

कानपुर की पारीः

लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर ने आक्रामक शुरुआत की, लेकिन विकेट जल्दी-जल्दी गिरते रहे। पावरप्ले में 52 रन तो बने, पर आधी टीम 86 पर ही पवेलियन लौट चुकी थी।
समीर रिज़वी ने अकेले दम पर पारी संभाली। उन्होंने 49 गेंदों में 93 रन बनाए जिसमें पाँच छक्के और कई चौके शामिल थे। लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। 17वें ओवर में रिज़वी क्लीन बोल्ड हो गए और यहीं से कानपुर की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई।

अंतिम ओवर में कानपुर को 22 रन चाहिए थे, लेकिन विनीत पंवार का प्रयास भी टीम को जीत तक नहीं पहुँचा सका और पूरी टीम 19.5 ओवर में 180 पर सिमट गई।

तीर्थ सिंह ने दबाव में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दोनों टीमों का स्कोर कार्ड इस प्रकार है

गौर गोरखपुर लायंसः 193/2 (20 ओवर) आर्यन जुईल 90*, सिद्धार्थ यादव 56; आकिब खान 1/41

कानपुर सुपरस्टार्सः 180 ऑल आउट (19.5 ओवर) समीर रिज़वी 93, शौर्य सिंह 21; तीर्थ सिंह 4/28, वासु वत्स 2/25

परिणामः गोरखपुर ने 13 रनों से जीत दर्ज की
मैन ऑफ द मैचः तीर्थ सिंह

Leave a Comment