दरभंगा में पीएम मोदी और उनकी मां के लिए अपशब्द कहने वाला आरोपी गिरफ्तार

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

Bihar news today । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माता के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले युवक को दरभंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान सिमरी थाना क्षेत्र में मंच से अपशब्द कहे जाने से जुड़ा हुआ है। सिमरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसकी जांच साइबर थाना ने की। इसमें आरोप की पुष्टि होने के बाद सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत के भपुरा निवासी अनीश कुरैशी के पुत्र मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा (25) को गिरफ्तार किया गया। शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
गौरतलब है कि बुधवार को बिठौली चौक पर बने मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। इस घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की और अब एक आरोपी को पकड़ लिया है।

Leave a Comment