रिपोर्ट रामबाबू
पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़
लखनऊ/जयपुर/मिस टीन इंटरनेशनल 2025 की मेजबानी कर इतिहास रच दिया है। मिस टीन इंटरनेशनल विश्व की सबसे प्रतिष्ठित और सबसे बड़ी किशोर सौंदर्य प्रतियोगिता के रूप में जानी जाती है,जिसमे विश्वभर से मॉडल्स भाग लेती हैं और अपना किस्मत आजमाती है। मिस टीन इंटरनेशनल 2025 प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में 24 देशों की सुन्दरियों ने अपनी जगह बनाई थी। जिसमे कनाडा, बोत्सवाना,कोलंबिया,क्यूबा, डोमिनिक रिपब्लिकन,फिजी, फ्रांस, जर्मनी,भारत,जापान, मैक्सिको,नामीबिया,नीदरलैण्ड,पैरागुए, पेरू, फिलीपींस,प्यूर्टो रीको, रोमानिया,स्पैन,श्रीलंका, अमेरिका,वेनेजुएला, वियतनाम और जिम्बाब्वे
शामिल हैं। इन तमाम प्रतिभागियों को पछाड़ कर स्पेन की लोरेना रुइज़ ने ताज पर अपना कब्जा जमाया।

प्रतियोगिता की शुरुआत राउंड से हुई हुई जहां तमाम देशों की प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियां दी। इसके बाद स्विम शूट राउंड,ओपेनिंग राउंड,क्वेश्चन आंसर राउंड और कई अन्य प्रतिस्पर्धी चरणों मे फाइनलिस्ट ने अपने बेहतरीन हुनर का परिचय दिया। तमाम राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए Lorena ने जजों और दर्शकों का दिल जीत लिया और ताज पर अपना कब्जा जमाया। जहां स्पेन की लोरेना रुइज़ विजेता बनी वहीं भारत की प्रथम रनर-अप: काज़िया लिज़ मेजो, कोलंबिया की वेलेरिया मोरालेस सेकंड रनरअप, प्यूर्टो रीको की सबरीना मारिया फेलिसियानो थर्ड रनरअप व मेक्सिको की ग्रेसिया नोवेलो रहीं। भव्य कार्यक्रम का आयोजन जयपुर में किया गया भारत ने इस प्रतियोगिता की मेजवानी कर इतिहास रच दिया है,जिसकी चर्चा विश्वभर में है।
मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑनर व मिस टीन इंटरनेशनल के होस्ट निखिल आनंद ने मीडिया से बातचीत कर क्रम में कहा कि , दुनिया के सबसे खूबसूरत शहर में विश्व के इस बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पूर विश्व में फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की नजर आज जयपुर पर है। हम यहाँ की समृद्ध परंपरा, कला व परिधानों को विश्वभर के सामने लाना चाहते हैं जिसकी वजह से हम ऐसे उम्दा कार्यक्रमो का आयोजन यहाँ करते हैं। भारत इस विश्वस्तरीय सौंदर्य प्रतियोगिता की मेजवानी कर रहा है जो फैशन के क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है। भारत की ओर से इस विश्वस्तरीय कार्यक्रम के मेजवानी का कार्य ग्लैमआनंद सुपरमॉडल नामक संस्था के तत्वावधान में किया गया है जो फैशन के क्षेत्र में विश्व की अग्रणी संस्था के रूप में कार्य कर रही है। अभी हाल ही में मिस यूनिवर्स इंडिया व मिस टीन अर्थ जैसे प्रतियोगिता की मेजवानी कर ग्लैमआनंद ग्रुप में इतिहास रच दिया है।
निखिल आनंद आगे कहते हैं मिस टीन इंटरनेशनल विश्व की सबसे प्रतिष्ठित और सबसे बड़ी किशोर सौंदर्य प्रतियोगिता के रूप में जानी जाती है,जिसमे विश्वभर से मॉडल्स भाग लेती हैं और अपना किस्मत आजमाती है। हम भारत की ओर से विजेता व उनके देशवासियों को सुभकामना देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
नेशनल पीआर हेड सर्वेश कश्यप ने मीडिया संबोधन में कहा :
विश्वभर से प्रतिभागियों ने इस वर्ष मिस टीन इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे से 24 देशों की प्रतिभागियों ने फाइनल में गजह बनाया। आज का ये कार्यक्रम एतिहासिक रहा विश्वभर में इसकी चर्चा हो रही है। उच्चस्तरीय सुरक्षा व बेहतरीन सहयोग के लिए स्थानीय व जिला प्रशासन का धन्यवाद। इसके अलावा आगामी अक्टूबर में भारत मिस टीन यूनिवर्स 2025 की मेजवानी भी करेगी। जिसमे विश्व भर के लगभग 75 देशों की सौंदर्य विजेता अपने अपने देश का प्रतिनिधित्व करेगी इस बाबत घोषणा भी किया जा चुका है। बहुत जल्द इसके डेट्स की आधिकारिक घोषणा भी की जाएगी।

