पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़
शातिर जमीन में धन होने के दिखाता था सपने फिर लुट जाते थे लोग, पुलिस ने किया अरेस्ट,,फिर हुआ ये बड़ा खुलासा, देखिए पूरी खबर
Like & subscribe & share
Agra news today । यूपी के आगरा जनपद के थाना डौकी और सर्विलांस पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जो ग्रामीणों को सोने के आभूषणों का लालच देकर लाखों रुपए ठगने का काम करता था । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार ठग उड़ीसा का रहने वाला है और लंबे समय से जिले में सक्रिय रहकर भोले भाले लोगों को अपना निशाना बना रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से दो लाख नब्बे हजार रुपये, पांच मोबाइल फोन, सोने की लड़ियां और काले जादू की एक किताब बरामद की।
आज पकड़े गए इस शातिर की गिरफ्तारी के सम्बंध में डीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास के अनुसार, रीतेश नामक यह ठग लोगों को काले जादू के नाम पर बताता था कि उनकी भूमि में सोने के आभूषणों का कलश दबा हुआ है। इसके लिए अनुष्ठान आदि करना होगा। इस तरह की बातों में फंसा कर लोगों से मोटी रकम ऐंठ लेता था और ठगी का शिकार लोगों को नकली स्वर्णाभूषण थमा देता था। उसने डौकी क्षेत्र के एक ही व्यक्ति से करीब सोलह लाख रुपये ऐंठ लिए थे।
पुलिस ठगी के शिकार हुए अन्य लोगों का भी पता लगा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस ठग के गिरोह में कौन-कौन शामिल है। उड़ीसा से भी उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।





