शिक्षक दिवस पर श्री रघुराज सिंह इंटर कॉलेज में किया गया शिक्षकों का सम्मान

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

Jhansi news today । झांसी में स्थित श्री रघुराज सिंह इंटर कॉलेज झांसी में शिक्षक दिवस की पूर्व दिवस पर शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती शैलजा सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह, डायरेक्टर अजय सिंह एवं समस्त शिक्षकों द्वारा भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने डॉ. राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार व्यक्त किए।
इस दौरान सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल श्रीमती शैलजा सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज की आत्मा होते हैं, जिनकी बदौलत विद्यार्थियों का भविष्य संवरता है।


मैनेजिंग डायरेक्टर कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि शिक्षक दिवस हमें गुरु के महत्व की याद दिलाता है, हमें सदैव अपने गुरुओं का आदर एवं सम्मान करना चाहिए।
डायरेक्टर अजय सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को जीवन की राह दिखाने वाले सच्चे पथप्रदर्शक होते हैं।
कार्यक्रम का सफल संचालन कीर्ति पटेरिया ने किया। आयोजन में करुणा यादव, वंदना कुशवाहा, अंजली पटेरिया, दीप्ति रजक, आयुष तिवारी एवं ज्ञान दुबे का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave a Comment