बहराईच के इस विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस,,

रिपोर्ट राहुल उपाध्याय

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

बाबागंज,बहराइच। महान शिक्षक और दार्शनिक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 5 सितंबर को हर साल शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल जमाेग बाजार चरदा में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया।


गुरुमंत्र, वंदना, कविता पाठ, भाषण, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में शिक्षकों ने हिस्सा लिया। लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल के संचालक अभय कुमार मिश्रा ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा अब हमें पाठयक्रम के अलावा छात्रों को व्यवहारिक शिक्षा देने पर जोर देने ही आवश्यकता है। इन दिनों छात्रों में नैतिकता का पतन हो रहा है। जो चिंता का विषय है। छात्राें को नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा देनी चाहिए। तभी आधुनिक युग के छात्र चरित्रवान बनेंगे।छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए।


प्रधानाचार्य एच के पाण्डेय ने कहा छात्राओं को शिक्षा के साथ जीवन में कौशल विकास के लिए प्रेरित करना चाहिए। कोई भी आजादी तब तक सच्ची नहीं होती जब तक उसे विचार की आजादी प्राप्त न हो। आज हमारा देश उन्नत के शिखर को छू रहा है। इसका कारण कहीं कहीं शिक्षक ही हैं। इस अवसर पर लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल के संचालक अभय कुमार मिश्रा, प्रधानाचार्य एच के पाण्डेय,विजय कुमार वर्मा,शैलेन्द्र तिवारी,गोविंद कुमार,सुनील वर्मा,वंशिका जायसवाल,अंजली साहू,शीला सोनकर शिक्षक और छात्र-छात्राएं सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment