NCR में रह रहे बुंदेलखंड वासियों की समस्याओं को लेकर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से मिले मशहूर अभिनेता राजा बुंदेला,,मिला ये आश्वासन

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

Delhi news today । अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर पिछले कई वर्षो से आंदोलन चला रहे मशहूर अभिनेता राजा बुंदेला ने शुक्रवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात कर एनसीआर में अपना घर बार छोड़कर रह रहे बुंदेलखंड वासियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके समाधान की बात कही। इसके अलावा श्री बुंदेला ने दिल्ली की सीएम को खजुराहो में प्रतिवर्ष होने वाले खजुराहो फ़िल्म फेस्टिवल का आमंत्रण पत्र देकर उन्हें इस फेस्टिवल में आने का न्योता दिया।


बता दें आपको बुंदेलखंड के कई जनपदों के लोग अपने काम के सिलसिले में अपना घर बार छोड़कर दिल्ली से सटे हुए क्षेत्र में आकर अपना परिवार चला रहे हैं। इन लोगों को वहां पर कई समस्याओं से भी जूझना पड़ रहा है इन्ही समस्याओं के समाधान के लिए आज मशहूर अभिनेता राजा बुंदेला ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से मुलाकात की और एनसीआर में रह रहे बुंदेलखंड वासियों की समस्याओं से अवगत कराया।

हर सम्भव मदद का मिला आश्वासन

बुंदेलखंड वासियों की समस्याओं को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री से हुई इस मुलाकात को लेकर मशहूर अभिनेता राजा बुंदेला ने बताया कि दिल्ली और एनसीआर में बुंदेलखंड के लगभग 20 लाख से अधिक लोग रहते हैं वहाँ पर उनको कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। इन्हीं समस्याओं को लेकर आज जब उन्होंने सीएम रेखा गुप्ता से मुलाकात की तो उन्होंने उनकी बात को बहुत ही गम्भीरता पूर्वक सुना और चूंकि इस समय दिल्ली में बाढ़ की बजह से काफी परेशानी है। इस बजह से उन्होंने कहा कि वह अक्टूबर में एक बार फिर मिलेंगी और प्रत्येक बुंदेलखंड वासियों की समस्याओं का समाधान करने का हर स्तर से प्रयास करेंगी।

खजुराहो फ़िल्म फेस्टिवल का दिया न्योता

इस सम्बंध में अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अभिनेता श्री बुंदेला ने बताया कि आज दिल्ली की मुख्यमंत्री से मुलाकात पर उन्होंने जहाँ बुंदेलखंड वासियों की समस्याओं से अवगत कराया तो हर सम्भव मदद का आश्वासन मिला तो वही उनको खजुराहो में प्रतिवर्ष होने वाले फ़िल्म फेस्टिवल के लिए न्योता भी दिया जिसपर उन्होंने कहा कि कोशिश पूरी होगी कि इस फेस्टिवल में वह शामिल हों।

Leave a Comment