रिपोर्ट राहुल उपाध्याय
पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़
बाबागंज,बहराइच। रुपईडीहा थाना इलाका के ग्राम पंचायत सोरहिया के वीरपुर गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां चौरी कुटिया वीरपुर में भंडारे का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। धार्मिक माहौल में आयोजित इस भंडारे में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में सैकडो की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

पुजारी रामचंद्र आयोजन समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल वर्मा,कोषाध्यक्ष मोतीलाल आर्य,सचिव बृजपाल वर्मा, सदस्य दिलीप वर्मा, इंद्रजीत वर्मा, गेंदेलाल वर्मा, कृपाराम वर्मा, भागीरथ विश्वकर्मा, जीवन लाल यादव,के द्वारा आयोजित किया जाता है। अध्यक्ष मन्नालाल वर्मा ने बताया कि मां चौरी कुटिया में प्रतिवर्ष भंडारा आयोजित किया जाता है। जिसमें दूर-दराज़ से श्रद्धालु आकर प्रसाद प्राप्त करते हैं।
स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर सेवाभाव से योगदान दिया। भंडारे में खिचड़ी, सब्जी, हलवा और पूड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। पूरा वीरपुर सोरहिया गांव माता के जयकारों से गूंज उठा और वातावरण पूर्णतः भक्तिमय बन गया।


