रिपोर्ट राहुल उपाध्याय
पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़
बहराइच। भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने गश्त बढ़ा दी है। ऐसा तब हुआ जब नेपाल में जी एस संगठन के युवाओं ने नेपाली संसद में घुस कर तोड़फोड़ की और समूचे नेपाल में जगह जगह प्रदर्शन किया। नेपाल सरकार को आंदोलन पर काबू पाने के लिए सेना को तैनात करना पड़ा। सेना ने आंदोलन आंदोलन पर काबू पाने के लिए फायरिंग की जिसमें दर्जनों छात्र मारे गए और काफी संख्या में छात्र घायल हुए हैं। ऐसे में सीमा पर तैनात सुरक्षा बालों को घुसपैठ रोकने के लिए गश्त बढ़ानी पड़ी है।
नेपाल सरकार ने अभी 2 दिन पहले सोशल मीडिया के कई ग्रुप पर प्रतिबंध लगा दिया था सरकार का कहना था कि सोशल मीडिया का गलत उपयोग हो रहा है उसी को लेकर नेपाल के जीएस संगठन ने आज समूचे नेपाल में धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। काफी संख्या में संगठन के लोग संसद भवन पहुंचे और कब्जा कर लिया। नेपाल सरकार ने उग्रव देखकर सेना को तैनात कर दिया। संगठन के युवाओं ने संसद भवन पर तोड़फोड़ की और नारेबाजी की। समूचे नेपाल में युवाओं ने तोड़फोड़ की और आगजनी की। सेनानी संसद भवन को कब्जे में लिए युवाओं से खाली कराने के लिए गोलियां चलानी पड़ी। जिसमें कई युवाओं के मारे जाने की खबर मीडिया के माध्यम से मिली तो सैकड़ो घायल हुए हैं।नेपाल में उग्र आंदोलन के चलते नेपाली पुलिस और सुना ने भी संगठन के लोगों की गिरफ्तारी तेज कर दी है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि नेपाल के युवा भारत में घुसकर शरण ले सकते हैं। इसके चलते सुरक्षा बलों ने भी मुस्तैदी बढ़ा दी है।


