बहराइच के इस कॉलेज में का हुआ शिक्षक सम्मान समारोह आयोजन,,

देश निर्माण में शिक्षक की भूमिका अहम : सर्वदा नन्द

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

Bahraich news today ।बहराइच जनपद में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में माध्यमिक शिक्षा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के तत्वाधान में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम का संचालन राजकीय इंटर कॉलेज बहराइच प्रधानाचार्य नागेन्द्र कुमार ने किया।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक बहराइच सर्वदा नन्द ने बोलते हुए कहा कि शिक्षक समाज के सच्चे निर्माता हैं, जो देश को राष्ट्रभक्त नागरिक देते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी जिंदगी में अगर किसी का योगदान माता-पिता के बाद सबसे ज़्यादा होता है तो वो हैं हमारे शिक्षक। वे हमें न केवल पढ़ाई में अच्छा बनाते हैं बल्कि एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा भी देते हैं। हर साल 5 सितम्बर को भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन खासतौर पर हमारे गुरुओं और शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। इस मौके पर छात्र और समाज, दोनों ही अपने-अपने तरीके से शिक्षकों को धन्यवाद कहते हैं और उनके योगदान को याद करते हैं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राजकीय इंटर कॉलेज बहराइच प्रधानाचार्य नागेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज भग्गड़वा यशवंत सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज रमपुरवा प्रधानाचार्य अमित पांडे, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बहराइच, प्रधानाचार्य मधु यादव आदि ने संबोधित किया।

कार्यक्रम में सेवानिवृत शिक्षकों में रमेश चंद्र त्रिपाठी , शिक्षिका कृष्णा मुरारी, मीना सिंह, सुधांशु द्विवेदी, मनोज शुक्ला, प्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह, रामसंवारे, घनश्याम बाजपेई, हरि कृष्णा मंडल, राम अभिलाष यादव, बिजेंद्र कुमार मिश्रा, माजिद अली, कलीमुल्लाह आदि को सम्मानित किया गया। विद्यालय में सर्वोच्च नामांकन के लिए राजकीय इंटर कॉलेज रामपुरवा बहराइच के प्रधानाचार्य अमित पांडे को वह शंकर इंटर कॉलेज नानपारा के प्रधानाचार्य अनुराग श्रीवास्तव आदि शिक्षक शिक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा अंगवस्त्र, रामायण व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में गांधी इंटर कालेज बहराइच प्रधानाचार्य जसवंत सिंह, शंकर इंटर कॉलेज नानपारा प्रधानाचार्य अनुराग मिश्रा, चौधरी सियाराम इंटर कालेज फखरपुर प्रधानाचार्य बृजेंद्र शर्मा, ठाकुर भगवती सिंह किसान इंटर कॉलेज जरवल रोड प्रधानाचार्य विनोद मिश्रा, प्रवक्ता राजेश सिंह, आदि सहित सैकड़ो की संख्या में प्रधानाचार्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment