भारत नेपाल मैत्री परिषद की बैठक में नशा उन्मूलन पर चर्चा

रिपोर्ट राहुल उपाध्याय

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

बहराइच। भारत एवं नेपाल मैत्री परिषद के तत्वावधान में पौराणिक शिवालय बाग़ नानपारा शिव मंदिर परिसर में विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठन के प्रतिनिधियों ने बैठक कर अवैध नशा उपभोग-उत्पादन, क्रय-विक्रय व व्यापार को मानव जाति के लिए घातक बताया तथा नशा पर प्रभावी अंकुश के लिए जन जागरण अभियान चलाए जाने की रणनीति बनाई। समापन अवसर पर अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए सामूहिक संकल्प भी लिया गया।
शिवालय बाग़ नानपारा शिव मंदिर परिसर स्थित सभागार में भारत नेपाल मैत्री परिषद की ओर से आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए रूल ऑफ लॉ सोसाइटी अध्यक्ष अवध क्षेत्र संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में अवैध नशा कारोबार तेज़ी से पुष्पित व पल्लवित हो रहा है। जिसकी चपेट में आकर हज़ारो घर परिवार बर्बाद हो गए हैं। असंख्य तरुण व नौजवान असाध्य रोग से ग्रसित होकर घर परिवार व समाज के ऊपर बोझ बनते जा रहे हैं। इस पर प्रभावी नियंत्रण न पाया गया तो हालात भयावह होंगे।


नेपाल राष्ट्र गुरु महंत बागेश्वरी मंदिर चंद्र नाथ योगी जी महाराज ने कहा कि नशा मानव जीवन के लिए घातक है। अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए दोनों देशों के जागरूक नागरिको को साझा अभियान चलाया जाना चाहिए तभी अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण नियंत्रण संभव हो सकेगा।
संघ विचारक कृष्णानंद जी ने अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सतत जन जागरण अभियान चलाए जाने की बात कही।नशा उन्मुलन चौपाल का संचालन समाजसेवी अशोक तिवारी ने किया ,धन्यवाद ज्ञापन पर्यावरणविद महेंद्र सिंह सेंगर तथा अध्यक्षता महंत शिवालयबाग़ बीरेंद्र गिरी जी महाराज ने किया।
आयोजित चौपाल में प्रमुख रूप से सनातन समाज नेता लवकुश अवस्थी ,समाज सेवी अभिलास श्रीवास्तव ,मुस्तफा खान,समाज सेवी धर्मेन्द्र गुप्ता, अजीत तिवारी, सरदार जसवीर सिंह, जसवंत मिश्र एडवोकेट, इंद्र बहादुर सिंह,किसान नेता सरदार सुखविंदर सिंह, प्रभात श्रीवास्तव व डॉ पंकज श्रीवास्तव समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment