किसानों का आन्दोलन सातवें दिन भी जारी

जरवलरोड में चल रहे दो दर्जन से अधिक बगैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर कार्यवाही की मांग

राहुल उपाध्याय

जरवल बहराइच। जरवलरोड में चल रहे दो दर्जन से अधिक अवैध स्कूलों पर कार्यवाही समेत चार सूत्री मांगों को लेकर भाकियू टिकैत का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन सातवें दिन भी जारी है।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के ब्लाक अध्यक्ष राम किशोर वर्मा की अध्यक्षता में जरवलरोड में किसानों का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन सातवें दिन भी जारी है। किसानों ने दो दर्जन से अधिक बगैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बन्द कराकर एफआईआर दर्ज कराने,क्षेत्र के छुट्टा जानवरों को पकडकर गौशाला भेजने,बी.पैक्स लि.अलीनगर के जर्जर भवन के स्थान पर नया भवन निर्माण कराने,किसानों को यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराने,मुस्तफाबाद सरकारी अस्पताल के सामने बने गड्ढों को बन्द कर आरसीसी मार्ग का निर्माण तथा जर्जर जरवलरोड रेवढा मार्ग के मरम्मत कराने की मांग प्रमुख रुप से सामिल है। किसानों ने कार्यवाही होने तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रखने का फैसला किया है। इस अवसर पर रामराज सिंह,समर सिंह वर्मा,राम समुझ निषाद,मुलुकराज वर्मा, दीपक कुमार गुप्ता, रामकरन यादव, रेखा वर्मा, छन्नू लाल निषाद, वफाती, यशोदा, स्वाति निषाद, देशराज यादव, आरती देवी गुड़िया समेत उपस्थित रहे।

Leave a Comment