आखिर कब तक नही सोएंगे, सोएं या ना सोएं, चोरी तो करके ही रहेंगे
रिपोर्ट राहुल उपाध्याय
रूपईडीहा, बहराइच। पड़ोसी नेपाली जिला बांके के मुख्यालय नेपालगंज सहित ग्रामीण इलाकों में पिछले कुछ दिनों से स्थानीय लोग चोरों के खौफ में जी रहे हैं। कई जगहों पर हुई चोरियों और स्थानीय लोगों द्वारा चोरों को पकड़े जाने के बाद, नेपालगंज उप-महानगर के अधिकांश वार्डों, मोहल्लों के लोग रात भर जागने को मजबूर हैं। नेपालगंज वार्ड नंबर 6 के अध्यक्ष समीर प्रताप सिंह ने कहा कि शहर में चोरों की बढ़ती संख्या के कारण स्थानीय लोगों को अपने घरों और आस-पड़ोस की सुरक्षा के लिए रात-रात भर जागना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि चोरों द्वारा जगह-जगह खुलेआम चोरी करने की धमकी वाले पर्चे चिपकाने से जनता और भी ज्यादा डर गई है। उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा कारणों से वे पूरी रात सोए नहीं हैं। कुछ दिन पहले ही वार्ड नंबर 6 के स्थानीय लोगों ने कुछ चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। इसी तरह, नेपालगंज के वार्ड नंबर 11, 3, 4, 5, 8, 2 और 1 के स्थानीय लोग भी चोरों के डर से रात भर जागकर सुरक्षा कर रहे है। वार्ड नंबर 11 के वार्ड अध्यक्ष नंदकिशोर कश्यप ने बताया कि चोरों के डर से वार्डवासी काफी डरे हुए हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा कड़ी करने और चोरों को पकड़ने की मांग की। इसी तरह, स्थानीय सलाउद्दीन शेख ने बताया कि नेपालगंज उप-महानगर पालिका 21 में पिछले कुछ दिनों में छह घरों में चोरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि वार्ड में बढ़ती चोरियों के कारण अब युवा समूह बनाकर रात भर पहरा दे रहे है। नेपालगंज 4 में कुछ जगहों पर एक अज्ञात व्यक्ति ने हिंदी में पोस्टर चिपकाकर लिखा है, आखिर कब तक नहीं सोएंगे, सोएं या न सोएं, चोरी तो करेंगे ही। रोक सको तो रोक लो। स्थानीय लोगों ने बताया है कि इसी तरह के पोस्टर और भी जगहों पर लगाए गए हैं। बांके स्थित सिटीजन कंसर्न सोसाइटी के समन्वयक कृष्ण प्रसाद श्रेष्ठ ने बताया कि इस तरह की सीधी चुनौती देकर चोरी की धमकी दिए जाने के बाद स्थानीय लोगों में डर बढ़ गया है। उन्होंने मांग की है कि ऐसे पर्चे चिपकाने वालों को गिरफ्तार कर सार्वजनिक किया जाए। इसी तरह, नेपालगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष टंक धामी ने कहा कि चोरों के डर से नेपालगंज के अधिकांश व्यापारी भी भयभीत हैं। बांके जिला पुलिस कार्यालय के पुलिस अधीक्षक राम प्रसाद घर्ती मगर ने बताया कि शहर में चोरी की छिटपुट घटनाएँ हुई हैं और अफवाहें व अटकलें खूब फैली हैं। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने का अनुरोध किया और कहा कि चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए संभावित इलाकों की पहचान करने के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है। साथ ही, रात में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

