जब तक बुंदेलखंड पिछड़ा रहेगा, विकसित भारत कैसे बनेगा-तारा
बुंदेलखंड को मुख्य धारा में लाने के लिए मांगा विशेष पैकेज
Mahoba news today । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर आज बुंदेलों ने आल्हा चौक के आंबेडकर पार्क में अपने खून से 75 पाती लिखकर बधाई संदेश भेजे और ईश्वर से उनकी दीर्घायु व लोकप्रियता के सर्वोच्च शिखर पर बने रहने के लिए प्रार्थना की। साथ ही बुंदेलों ने मोदी से बुंदेलखंड को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए विशेष पैकेज देकर आईआईटी, आईआईएम व एम्स जैसे संस्थान खोलने की मांग की।

बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर बुंदेलखंडी ने कहा कि वैसे तो आज हम प्रधानमंत्री को 48वीं बार अपने खून से खत लिख रहे हैं लेकिन उनके जन्मदिन पर 6वीं बार खूनभरी पाती लिख रहे हैं। प्रधानमंत्री को खून से पाती लिखने का यह सिलसिला तब तक जारी रहेगा जब तक वे बुंदेलखंड के किसानों के लिए विशेष पैकेज नहीं देते, औद्योगिक विकास के लिए टैक्स फ्री जोन घोषित नहीं करते व एम्स जैसे उच्च चिकित्सा संस्थान नहीं खोलते। जब तक बुंदेलखंड पिछड़ा रहेगा, भारत विकसित राष्ट्र कैसे बन पाएगा। आखिर बुंदेलखंड भारत का दिल है, हृदयस्थल है। महामंत्री डा. अजय बरसैंया ने कहा कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए मोदीजी आपको भी अटलजी का अनुसरण करते हुए बुंदेलखंड जैसे कुछ नये राज्य बना देना चाहिए।

प्रधानमंत्री को अपने खून से बधाई देने वालों में आज डा. देवेन्द्र पुरवार, अन्नू भाई, मनीष जैदका, सुधीर दुबे, गया प्रसाद, हरीओम निषाद, अमरचंद विश्वकर्मा, दिलीप जैन, प्रेम, महेन्द्र चौरसिया, जागेश्वर, मंटू व दीपू सोनी, माधव खरे, गोविंद विश्वकर्मा व रमाकांत नगायच समेत तमाम लोग शामिल रहे।

