ड्रोन उड़ने और चोर के घुसने की अफवाहों से पुलिस परेशान, जनता में दहशत

रिपोर्ट राहुल उपाध्याय

Bahraich news today। बहराइच जिला पुलिस एवं प्रशासन लगातार जनपद में किसी तरह के ड्रोन उड़ने और चोर गिरोह के सक्रिय न होने का दावा कर जनता को लगातार जागरूक कर रहा है परंतु शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में अभी भी आसमान में ड्रोन उड़ते देखे जाने और चोरों के आने की अफवाहों का दौर जारी है। यह अफवाहें थमने का नाम तक नहीं ले रही है। जिससे शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अभी भी इन अफवाहों से भयभीत है। इनमें सबसे अधिक महिलाएं और युवा पीढ़ी के लोग इन अफवाहों पर अधिक विश्वास कर रहे हैं। जिसको लेकर गांव के लोग रात्रि में जगा कर पहरा दे रहे हैं। किसी भी व्यक्ति को संदिग्ध समझकर उन्हें पीटने तक में देर नहीं लगा रहे हैं। इसके कारण कानून व्यवस्था को बिगड़ने देने से बचाने के लिए पुलिस की नींद उड़ी हुई है कि कहीं अफवाहों के कारण भीड़ किसी निर्दोष को निशाना न बना दे। जिसको लेकर हर छोटी बड़ी सूचना पर पुलिस बल न सिर्फ दिन बल्कि रात में भी दौड़ लगाने को मजबूर है। थाना नवाबगंज के पुलिस वरिष्ठ उप निरीक्षक चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र में प्रतिदिन इन अफवाहों की सूचनाएं पुलिस को रात दिन प्राप्त हो रही है। जिसके कारण पुलिस बल को मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालना पड़ रहा है। हालांकि, पुलिस बल के मौके पर पहुंचने पर यह सूचनाएं सिर्फ अफवाहें साबित हो रही है। जिसमें सिर्फ लोगों के मन के डर और भय या फिर राह चलने वालों को चोर समझ लेने की गलती निकल रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रतिदिन एक थाने पर 112 या फिर सीयूजी नंबर पर कम से कम 3 से 4 काल ऐसी आती है। जिसमें कालर द्वारा बताया जाता है कि उनके घर के गेट खटखटाई जा रही है। गांव में संदिग्ध घूम रहे है। या फिर रात्रि में आसमान से ड्रोन उड़ रहे है। इन सूचनाओं पर कालर की संतुष्टि एवं जागरूकता के लिए मौके पर पहुंचना पड़ता है। यह काल सबसे अधिक शाम ढलने के बाद से सुबह तड़के तक आती है। लेकिन जनपद में अभी तक ड्रोन एवं भीड़ द्वारा पकड़े गए संदिग्ध महिला पुरुषों के संबद्ध में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं निकला। जिससे कि उसका चोर या लुटेरे गिरोह आदि से संबद्ध रहा हो। फिर भी लोग जागरूक नहीं बन रहे हैं और इंटरनेट मीडिया पर चल रही अफवाहों से डर व भय मान रहे हैं।

Leave a Comment