नोडल अधिकारी ने डीएम व सीडीओ के साथ ग्रामीण स्टेडियम मरौचा का किया निरीक्षण

निर्माण कार्य को मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करने के दिये निर्देश

रिपोर्ट राहुल उपाध्याय

बहराइच। नोडल अधिकारी, सेन्ट्रल प्रभारी, नीति आयोग, संयुक्त सचिव भारत सरकार आलोक तिवारी ने जनपद भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के साथ ग्रामीण स्टेडियम मरौचा में धनराशि रू. 63.52 लाख की लागत से निर्माणाधीन मरम्मत और अपग्रेडेशन कार्य का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी श्री तिवारी ने ग्रामीण स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम को निर्देश दिया की निर्माण कार्य को निर्धारित मानक और गुणवत्ता के साथ समय से पूरा किया जाय। इस अवसर पर सहायक अभियंता चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी, आयुष चिकित्सक डॉ. पियूष नायक सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave a Comment