बहराईच के मंझारा तौकली में आदमखोर जंगली जानवर का आतंक जोरो पर

ग्रामीणों का आरोप भेड़िया नहीं लकड़बग्घा है,ग्रामीणों का आरोप प्रशासन की बहुत ही लचर व्यवस्था

राहुल उपाध्याय सिराज अली कादरी

कैसरगंज,बहराइच। तहसील कैसरगंज के अंतर्गत ग्राम मंझारा तौकली ग्राम बाबा बांग्ला में आज दिनांक 23.9.2024 मंगलवार के दिन समय करीब 2:00 बजे परिजनों के बीच से आदमखोर जंगली जानवर 3 साल के मासूम बच्चे को उठा ले गया परिजनों ने उसका पीछा किया तो काफी मेहनत और मशक्कत के बाद करीब 1 किलोमीटर दौड़ने पर उसने बच्चे को छोड़ दिया लेकिन मासूम बच्चे की हालत चिंताजनक है बच्चों को तत्काल प्रभाव से मौके पर मौजूद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने अपनी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज भिजवाया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया है ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की बहुत ही लचर व्यवस्था है। मौके पर पर्याप्त मात्रा में वन विभाग की टीम भी नहीं है। पुलिस के सुरक्षाकर्मी भी बहुत कम संख्या में है एंबुलेंस की कोई व्यवस्था नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि हम ग्रामवासी दिन और रात जाग कर हांका लगाकर अपने गांव की पहरेदारी करते हैं। लेकिन इतनी कठोर पहरेदारी के बावजूद भी जंगली जानवर इतने सर्कस है कि वह परिजनों के मौजूदगी में ही बच्चों को अपना निवाला बना लेते जिससे हम मंझारा तौकली के ग्रामवासियों में डर भय का माहौल व्याप्त है।

Leave a Comment