शिक्षक की तरह महिलाओं को मिशन शक्ति का पढ़ाया पाठ

रिपोर्ट राहुल उपाध्याय

बाबागंज, बहराइच ।रूपईडीहा थाना क्षेत्र में नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में महिला उपनिरीक्षक दीक्षा पटेल ने नवरात्रि की पूर्व संध्या पर मंगलवार को श्री नवदुर्गा पूजा समिति बसभरिया (बाबागंज) पहुंचकर उपस्थिति महिलाओ और छात्राओं कों जागरूक किया। मिशन शक्ति, महिला हेल्प लाईन, चाइल्ड लाइन से सम्बंधित पम्पलेट वितरित करते हुए कहा कि किसी प्रकार की घटना उनके साथ हों रही है तो कताई बर्दास्त न करें, उसका विरोध करें। इसलिए आप सभी जागरूकता दिखाए, कोई भी बात हों तो इसकी जानकारी अपने अभिभावक कों जरूर दें जरुरत पड़ने पर पुलिस से सहायता लें। महिला कांस्टेबल प्रिया पांडे ने महिलाओ -छात्राओं कों आपातकालीन हेल्पलाईन नंबर 112, 1090, 181 के बारे में जानकारी दी और महिलाओ कों अपराध की सूचना तुरंत पुलिस, पुलिस मित्र या थानो में बने महिला हेल्प डेस्क पर देने के लिए प्रेरित किया।तत्पश्चात आरक्षी प्रियंका वर्मा ने घरेलू हिंसा, साइबर अपराधो से बचाव और आत्म रक्षा के महत्वपूर्ण तरीके बताये। कार्यक्रम पश्चात समाजसेवी विनोद गिरि एवं कमेटी अध्यक्ष राकेश कुमार के द्वारा अतिथियों कों अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर हेड कांस्टेबल नरेंद्र गुप्ता सहित लवकुल, सौरभ गिरि, अमित सिंह, अजय सिंह, गुड्डू आर्य, विनोद सोनकर, राहुल सोनकर, रामसुमिरन आर्य, रामसेवक, हंसराज गिरि, नीरज गिरि, जोगी पासवान,सूरज, बाबू, राज, बीरु,बालकरन यादव उपस्थिति रहे।

Leave a Comment