रिपोर्ट राहुल उपाध्याय
मिहींपुरवा, बहराइच। मिहींपुरवा कस्बा में श्री रामलीला मेला ट्रस्ट द्वारा संचालित हो रहे रामलीला में रामलीला शुरू होने से पहले प्रतिदिन भगवान राम की शोभा यात्रा रामरथ द्वारा नगर में भ्रमण कराया जाता है। आज भ्रमण के दौरान छोटी बाजार में बेतरतीब फैले बिजली के तारों में फस गया और बिजली का तार टूटकर रामरथ पर गिर गया। तार टूटने के बाद रथ करीब दो घंटे तक मार्ग पर ही खड़ा रहा और पूरी शोभायात्रा रुक गई। श्री रामलीला मेला ट्रस्ट के पदाधिकारी ने तत्काल विद्युत विभाग को सूचना दी। सूचना के काफी देर बाद विद्युत विभाग की टीम पहुंची और तार को रामरथ से हटाया। जिससे शोभायात्रा पुनः आगे बढ़ी। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार तार टूटने के बाद रामरथ गरीब दो घंटे तक मार्ग पर ही खड़ा रहा,रथ में किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हुई। जिस प्रकार से विद्युत तारों का संजाल है, कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
श्री रामलीला मेला ट्रस्ट के जुगल पोरवाल, अमित रस्तोगी ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पीस कमेटी के बैठक में उपजिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि कस्बे में जहां भी तार नीचे लटक रहे हैं उनको टाइट कर दिया जाए जिससे नगर में प्रतिदिन निकलने वाली राम शोभा यात्रा के मार्ग में कोई व्यवधान न आए। इसके बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी लापरवाह बने रहे। समिति के पदाधिकारी ने बताया रामरथ शोभायात्रा वर्षों से परंपरा अनुसार नगर के विभिन्न मार्गो से होकर रामलीला मैदान तक जाती है। श्री रामलीला मेला ट्रस्ट की ओर से विद्युत विभाग को प्रार्थना पत्र देकर मार्ग में लटक रहे जर्जर विद्युत तारों को दुरुस्त किए जाने का अनुरोध किया था इससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके।

