कैसरगंज पुलिस बनी रक्षक भेड़िए के मुंह से छीन लाई प्रिंस

मंझारा तौकली के ग्रामवासी कर रहे पुलिस की तारीफ,बाबा बांग्ला मंझारा का मामला

राहुल उपाध्याय सिराज अली कादरी

कैसरगंज,बहराइच। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मँझारा टोकली में पुलिस के बहादुर जवानों ने दरिया दिली दिखाई। जब बाबा बांग्ला में प्रिंस को भेड़िए ने अपना शिकार बनाना चाहा। तभी गांव के लोगों ने चिल्लाना शुरू किया और मौके पर मौजूद सिपाही लकी यादव कांस्टेबल दिलीप यादव ने जूते चप्पल की बगैर परवाह किए हुए गन्ने के खेत में छलांग लगा दी। करीब 1 किलोमीटर पीछा करने पर मेहनत रंग लाई भेड़िए के मुंह से 3 वर्षीय प्रिंस को छुडा लाई। मंझारा तौकली के ग्रामीणों ने मौजूद पुलिसकर्मी दिलीप यादव लकी यादव को खूब दुआएं दी। गांव के लोगों ने बताया कि पुलिस के दो सिपाही मंझारा तौकली में अपनी ड्यूटी का बहुत बढ़िया से अंजाम दे रहे हैं। गांव के लोगों से कंधा से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। इस मौके पर विश्वनाथ,मिट्ठू,राधेश्याम,घनश्याम,देवी प्रसाद एवं तमाम लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Comment