थाने के सामने वृद्ध से 40 हजार रुपये की रकम लूटी,,जांच में जुटी पुलिस,,

ब्यूरो रिपोर्ट

Jalaun news today । जालौन जनपद के रामपुरा में शुक्रवार को थाने के सामने दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाश बैंक में रुपये जमा कराने आये वृद्ध के झोले से 40 हजार रुपये की रकम लूट कर फरार हो गये। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक रजत सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये हैं लेकिन अभी तक बदमाशों की पहचान नही हो पायी है।
ग्राम छौना मानपुरा के निवासी रामचंद्र राठौर आज यूपी ग्रामीण बैंक में अपने खाते में रुपये जमा करने आये थे। फार्म भरवाने के बाद वे बैंक में काफी देर माथापच्ची करते रहे लेकिन सर्वर न आने से उनकी रकम जमा नही हो पायी। हार कर वे बैंके से बाहर निकले और पास में एक साइकिल की दुकान पर पंचर ठीक कराने पहुंचे। इसी दौरान स्प्लेंडर मोटर साइकिल से दो युवक वहां आये। उनमें से एक तो हैलमेट लेकर सड़क पर ही खड़ा हो गया जबकि दूसरे ने मोटर साइकिल वृद्ध के बिल्कुल करीब ले जाकर वे कुछ समझ पाते इसके पहले ही तपाक से उनके झोले में हाथ डाल दिया। वृद्ध के झोले में 49 हजार रुपये थे। लेकिन गडडी बाहर निकालते समय लुटेरे के हाथ से 9 हजार रुपये वहीं गिर पड़े। जल्दबाजी में उसने इन रुपयों को उठाने का प्रयास नही किया और मोटर साइकिल पर अपने साथी को बिठाया। इसके साथ ही पलक झपकते ही बाइक जगम्मनपुर की ओर दौड़ती हुई फना हो गयी।
पता चला है कि रामचंद्र राठौर ने कुछ दिनों पहले एक प्लाट बेचा था जिसकी रकम जगम्मनपुर स्थित एक बैंक शाखा में पत्नी के नाम के खाते में जमा करा दी थी। पत्नी का स्वास्थ्य खराब रहने के कारण कुछ दिनों पहले वह जगम्मनपुर से रकम निकाल लाया था। उसी रकम को जमा कराने के लिए आज वह रामपुरा स्थित यूपी ग्रामीण बैंक आया तभी यह वारदात हो गयी। प्रभारी निरीक्षक रजत सिंह ने बताया कि यूपी ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों से भी पूंछतांछ की गयी है। जगम्मनपुर की बैंक में भी पड़ताल की जा रही है। उन्होंने लूट का पर्दाफाश जल्द ही हो जाने का भरोसा दिलाया है।

Leave a Comment