पीड़ित परिवार से मिले कहा सरकार और प्रशासन आपके साथ
मृतक परिजनों को पांच पांच लाख और घायलों को पचास हजार की आर्थिक सहायता तथा सभी को आवास देने की घोषणा की
रिपोर्ट राहुल उपाध्याय
Bahraich news today । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बहराइच के कैसरगंज भेड़िया ग्रस्त इलाके का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद पीड़ितों से मिलकर उनको फल कपड़े वितरित किए। मृतक परिजनों को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार सभी पीड़ितों के साथ है। क्योंकि इस वक्त नदियों में पानी आ जाने के कारण भेड़िया अपने मांद से निकलकर आबादी की तरफ आ गए हैं और छोटे बच्चों और बुजुर्गों को अपना शिकार बना रहे हैं वन विभाग की 21 टास्क फोर्स पूरे क्षेत्र में आदमखोर भेड़िया को पकड़ने के लिए लगी हुई है इसके साथ-साथ ग्राम रोजगार सेवक व अन्य कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभाग को निर्देशित किया कि बहुत जल्द आदमखोर भेड़िया को या तो पकड़ा लिया जाए या उस आदमखोर को गोली मार दिया जाए मुख्यमंत्री की बात सुनते ही वहां पर मौजूद हजारों लोगों ने तालियां बजाकर मुख्यमंत्री के इस आदेश का स्वागत किया। आदमखोर भेड़िए के हमले में मारे गए बच्ची के परिवार वालों से वार्ता की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवार के लोगों ने बताया कि आर्थिक सहायता के रूप में उन्हें ₹5 लाख देने की बात कही है साथ ही मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को फल और कपड़े भी दिए।

मुख्यमंत्री ने उसे आदमखोर को गोली मारने की भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा जिस आदमखोर जानवर ने हमारी मासूम बच्ची को अपना निवाला बना लिया और पूरे क्षेत्र में दहशत बना रखा है। उसका जिंदा रहना ठीक नहीं होगा।

