ब्यूरो रिपोर्ट
Orai / Jalaun news today । जालौन जनपद में आगामी नवरात्र व दशहरा त्योहारों को देखते हुये व शासन द्वारा प्राप्त आदेशों के क्रम में जनपद की मण्डियों में पुराने आलू को कृत्रिम ढंग से नये आलू बनाकर बाजारों में ब्रिकी की शिकायत के क्रम में जनपद की तहसीलों में खाद्य सुरक्षा विभाग ने की कायर्वाही कर विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थ आलू, सरसों का तेल व पनीर के नमूने संग्रहित किये।
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ एवं जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार व सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ. जतिन कुमार सिंह के निदेर्शानुसार त्योहारों पर आमजन को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद की टीम लगातार सक्रिय है। नवरात्रि, दशहरा, दीपावली त्योहारों पर लोगों को सुरक्षित आहार उपलब्ध कराने हेतु मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय के नेतृत्व में टीम द्वारा उरई नगर पालिका के जिला परिषद पर स्थित सब्जी मण्डी से वीर सिंह राठौर की दुकान से खाद्य पदार्थ आलू का नमूना, वीरेन्द्र सिंह पुत्र रामस्वरूप की दुकान से खाद्य पदाथर् आलू का नमूना, कोंच तहसील के तिलक नगर कोंच से संजय कुमार मित्तल के प्रतिष्ठान से कुकिंग मीडियम तेल का नमूना, भगत सिंह नगर कोंच पर स्थित रवि दीक्षित के पिराई पिसाई केन्द्र से खाद्य पदाथर् सरसो के तेल के 2 नमूनें, कोंच में सागर चौकी के पास स्थित रमेश रेजा की दुकान से खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना संग्रहित कर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत दोषी पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतगर्त विधिक कायर्वाही की जाएगी। विभागीय टीम द्वारा यह अभियान लगातार जारी है और त्योहारों तक जिले के विभिन्न बाजारों में निरीक्षण चलता रहेगा। इस अवसर पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कन्हैया लाल यादव, महेश प्रसाद तथा अनिल कुमार शंखवार उपस्थित रहे।

