जालौन जनपद के इस नगर में हुआ विश्व विख्यात रामलीला मैदान में मारीच वध, सीता हरण का मंचन,,

173 सालों से मैदानी लीलाओं में विशेष मेला का हुआ आयोजन

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका : उत्तम पुकार न्यूज़

Konch / Jalaun news today । जालौन जनपद के कोंच नगर में रामलीला में मारीचवध और सीता हरण की लीलाओं का मंचन गढ़ी के मैदान में मेले के रूप में संपन्न हुआ। मेला देखने के लिए हजारों की भीड़ मेला ग्राउंड में जुटी थी।
सुविख्यात मारीचवध मेला यहां गढी के मैदान में जलकल कार्यालय के नीचे शनिवार शाम संपन्न हुआ। मैदान के पश्चिमी छोर पर जलकल कार्यालय के ठीक नीचे बनी पंचवटी में राम और सीता उच्च आसन पर विराजमान थे जबकि लक्ष्मण उनसे कुछ हट कर एक अलग स्थान पर बैठे थे। इसी बीच वहां लंकाधिपति रावण की बहिन सूर्पनखा आती है और राम की मोहिनी छवि पर रीझ कर प्रणय निवेदन करती है। लक्ष्मण क्रोध में आकर उसके कान नाक काट देते हैं। चीत्कार करती हुई सूर्पनखा अपने भाई रावण के पास जाकर सारा वृत्तांत सुनाती है तो रावण अपने मामा मायावी मारीच को स्वणर्मृग बना कर पंञ्चवटी भेजता है। स्वणर्मृग को देख सीता राम से उसका आखेट कर मृगचर्म लाने के लिए आग्रह करती हैं। राम लक्ष्मण को सीता की सुरक्षा का भार सौंप कर मृग के पीछे चले जाते हैं। थोड़ी देर बाद लक्ष्मण कुटिया के बाहर एक रेखा खींच और सीता से उसके बाहर नहीं आने का अनुरोध करके चले जाते हैं। उसी क्षण साधु वेश धारण कर रावण वहां आकर भिक्षा मांगता है और सीता का हरण कर लेता है। गिद्धराज जटायु का रावण से घनघोर युद्घ होता है और अंततरू जटायु का प्राणांत हो जाता है जिसका अंतिम संस्कार राम अपने हाथों से कर उसे अपने धाम भेज देते हैं। मेले में नगर और आसपास के ग्रामीण अंचलों से आई हजारों की भीड़ जुटी थी।


इस दौरान पुलिस कप्तान डॉ. दुर्गेश कुमार ने खुद मेले का जायजा लिया। व्यवस्थाओं में धर्मदा रक्षिणी सभा के अध्यक्ष विजय गुप्ता, केशव बबेले, रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रधव मिश्रा, मंत्री आशीष कुशवाहा, संजय सोनी, अभिनय विभाग अध्यक्ष पुरुषोत्तमदास रिछारिया, हरिश्चंद्र तिवारी,अभिषेक रिछारिया, चंद्रशेखर नगाइच, उज्जवल तिवारी, सागर अग्निहोत्री,पुनीत तिवारी, संतोष त्रिपाठी आदि लगे थे। सीओ परमेश्वर प्रसाद के निर्देशन में कोतवाल अजीत सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ सर्किल के सभी थानों का पुलिस फोर्स व पीएसी बल ने जबरदस्त किलेबंदी कर रखी थी। मारीच वध मेला, सुरक्षा व्यवस्था में मारीच वध मेला निगरानी समिति टीम के अध्यक्ष एडवोकेट अफजाल खान, मंत्री राहुल राठौर, उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, तरुण निरंजन, सिराज काजी दुर्गेश कुशवाहा, विवेक द्विवेदी, नवीन कुशवाहा सुंदरम सोनी, रवि दुबे, अरुण पटेल, विवेक चड्डा, अब्दुल रज्जाक अंसारी, फारूख पहलवान अंसारी, असगर चौधरी, सोएब खान, रज्जाक कुरैशी, महबूब अंसारी, सलीम अंसारी पहलवान आदि लगे रहे।



धमार्दा रक्षिणी सभा ने इन लोगों को किया सम्मानित
पुलिस अधीक्षक डॉ दुगेर्श कुमार, सीओ परमेश्वर प्रसाद,व सुरक्षा व्यवस्था में मारीच वध मेला निगरानी समिति के अध्यक्ष अफजाल खान, मंत्री राहुल राठौर को धमार्दा रक्षिणी सभा के अध्यक्ष विजय गुप्ता दिलीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय सोनी आदि ने इनको पट्टिका ओढ़ा कर सम्मानित किया।

Leave a Comment