चहेते निदेशक को छात्र-छात्राओं ने सेवानिवृत्ति पर अश्रुपूर्ण विदाई दी
इंसान को जिज्ञासु होना चाहिए: डॉ जीके गोस्वामी
UP News Today । उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ के अपर पुलिस महानिदेशक डॉ जीके गोस्वामी आज अपने पूर्णकालिक सेवा से सेवानिवृत हुए l
डॉ गोस्वामी भारतीय पुलिस सेवा के 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी थे, उन्होंने अपने सेवाकाल में प्रदेश के महत्वपूर्ण जनपदों मुरादाबाद, गाजियाबाद, आगरा, वाराणसी एवं एटीएस प्रमुख के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की l इस अवसर पर संस्थान के प्रशासनिक एवं शैक्षणिक दोनों संवर्ग के समस्त पदाधिकारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे डॉ जीके गोस्वामी के सेवानिवृत्ति समारोह कार्यक्रम संस्थान के सभागार में आयोजित किया गया थाl
सेवा निवृत्ति कार्यक्रम में डॉ गोस्वामी का पूरा परिवार भी सम्मिलित हुआ l मिसेज गोस्वामी IRTS अधिकारी हैं उनका इस समारोह में अभिनंदन कर सम्मान किया गया l

इस अवसर पर डॉ गोस्वामी ने कहा कि एक सफल पुलिस अधिकारी के क्या-क्या गुण होने चाहिए इस पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि हमारी सेवायें जनता के लिए हैं और अगर हम पब्लिक को सेवा देने में असफल हैं तो हमे पुलिस अधिकारी कहाने का हक नहीं है पुलिस का काम देवता का काम है जो तत्काल राहत देती है अन्यथा उसी न्याय को पाने के लिए कोर्ट तक जाना पड़ता है।

उन्होंने सभागार में उपस्थित छात्र-छात्राओं को सफलता के मंत्रों को भी बताया और कहा कि हमें असफलता को कभी भी बर्दाश्त नहीं करना चाहिए हालांकि जीवन में उचनीच आते हैं जो हमें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं, उन्होंने कहा कि इंसान को जीवन भर सीखना चाहिए और सीखने के लिए हमेशा जिज्ञासु होना चाहिए उनकी बातों से भाव विभोर छात्रों के आंखों में आंसू तक आ गए सभागार में उपस्थित सभी स्टाफ ने उनका हृदय से अभिनंदन कर विदाई दी।

संस्थान के अपर निदेशक श्री राजीव मल्होत्रा, डॉ सतीश कुमार sp, उप निदेशक श्री चिरंजीवी मुखर्जी प्रशासनिक अधिकारी श्री अतुल यादव जनसंपर्क अधिकारी श्री संतोष तिवारी एवं प्रतिसार निरीक्षक श्री बृजेश सिंह सहित समस्त स्टाफ ने बुके साल प्रतीक चिन्ह एवं उन्हें माल्यार्पण से स्वागत एवं सम्मानित कर अपने अपने विचार व्यक्त किये l

इस अवसर पर शैक्षणिक संपर्क के डॉ श्रुति दास गुप्ता, डॉ नेहा डॉ सपना शर्मा, डॉ प्रीति, तथा डॉ रितु छाबड़ा ने अपने अनुभव को शेयर किया

