रिपोर्ट राहुल उपाध्याय
बहराइच। विजयदशमी के पर्व पर प्रत्येक वर्ष भारतीय जिले में भारतीय क्षेत्र से सटे नेपाली इलाके में दंगल और रस्सा कसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें सीमा क्षेत्र के पहलवान सहभागिता करते हैं इस बार भी मिहींपुरवा तहसील के भारत नेपाल सीमा के निकट निवासरत पहलवानों ने नेपाल के मदन चौक पर नेपाल युवा क्लब के द्वारा विजयादशमी के अवसर पर खुला दंगल व रस्सा कसी महा दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें भारत नेपाल सीमा के निकटतम ग्राम पंचायतों व नेपाल के अलग-अलग जगहों से आयी टीमों नें प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सर्राकलां के नव युवा समिति की टीम ने नेपाल को हरा कर प्रथम पुरस्कार पर कब्जा किया। इस मौके पर सर्राकलां ग्राम प्रधान अभिमन्यु सिंह नें विजेता टीम को शुभकामनाये देते हुए उत्साहवर्धन किया। विजेता टीम में पहलवान अंगद मौर्य, राहुल पोरवाल, बदल सिंह, राम सिंह, वीर बहादुर सिंह, बलराम पासवान,इस्तिखार, अख्तर, हनीफ खान, गुड्डू अंसारी शामिल रहे। खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए ग्राम सभा के विकास मौर्य, उपेंद्र सिंह, सूरज प्रताप, नागेंद्र मौर्य, कृष्णा शर्मा, धीरज मदेशिया, सकिल, राज गुरु, विशाल मौर्य, अभय प्रताप, अनूप मौर्य समेत भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
