1 लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर,,यूपी के इस जनपद की पुलिस को मिली सफलता

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़
Subscribe on YouTube : up news sirf sach

Muzaffar nagar news today । प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में पुलिस ने शुक्रवार को एक ₹1लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद मार गिराया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ बुढ़ाना थाना क्षेत्र के परसोली के जंगल में देर रात हुई जिसमें इनामी बदमाश मेहताब ढेर हो गया। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए बदमाश के ऊपर डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर जनपद की पुलिस को सूचना मिली थी कि ₹1लाख का इनामी बदमाश मेहताब परसोली के जंगल में छुपा है इस सूचना के बाद अलर्ट हुई पुलिस की टीमों ने बदमाश को घेर लिया । बताया जा रहा है कि पुलिस टीम को देखकर बदमाश ने फायरिंग करना शुरू कर दिया और जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी गोलियां चलाई जिसमें मेहताब ढेर हो गया। पुलिस के अनुसार मारे गए बदमाश के साथ जहाँ मुठभेड़ हुई उस स्थल से एक पिस्टल रिवॉल्वर बाइक और कारतूस भी बरामद हुए हैं।

पुलिस के अनुसार मेहताब एक सर्राफा व्यापारी से हुई लूट के मामले में वांछित चल रहा था और पुलिस उसे खोजने में जुटी थी। आज मुठभेड़ में वह ढेर हो गया। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में मारा गया बदमाश मेहताब शातिर बदमाश था।

Leave a Comment