Kesha prasad Maurya। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल बरेली भेजे जाने को लेकर कहा कि सपा बहादुर अखिलेश यादव का बरेली में प्रतिनिधि मंडल भेजना नौटंकी और बचकाना कदम है।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों यूपी के बरेली में काफी बवाल हो गया था इसके बाद पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए उपद्रवियों को न केवल सबक सिखाया था बल्कि कई लोगो को मामला दर्ज करने के बाद जेल भी भेजा था। बरेली में हुई इस कार्यवाही को लेकर ही समाजवादी पार्टी की तरफ से एक प्रतिनिधि मंडल को जांच करने के लिए भेजने का एलान किया गया था। इसी को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज सपा अध्यक्ष पर निशाना साधा है।
X पर कही यह बात
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अपने X ट्विटर पर लिखा कि सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव का बरेली में प्रतिनिधिमंडल भेजना नौटंकी और बचकाना कदम है। सपा की पहचान मुस्लिम तुष्टिकरण की गंदी राजनीति से है। विधानसभा चुनाव 2027 में सपा की दुर्दशा और सफाया होना तय है। यूपी दंगा मुक्त, सुशासन व क़ानून व्यवस्था हमारी पहचान और उपलब्धि है। सपाइयों को यही रास नहीं आ रहा।
