अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा,दो अभियुक्त गिरफ्तार

घर में बनाए जा रहे थे असलहे, तीन निर्मित देसी तमंचा 315 बोर और तीन अर्ध निर्मित तमंचे बरामद

रिपोर्ट राहुल उपाध्याय

बहराइच। जिले के खैरीघाट इलाके में पुलिस ने एक घर में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से तीन निर्मित और तीन अर्धनिर्मित तमंचे सहित उन्हें बनाने के उपकरण बरामद किया गया हैं।
खैरीघाट थाना प्रभारी राशिद अली खान को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामपुर धोबियाहार ग्राम के मजरा बाबू पुरवा में बुद्धि सागर विश्वकर्मा के घर में अवैध असलहे बनाए जा रहे हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष खैरीघाट राशिद अली खान के नेतृत्व में उप निरीक्षक बेचन प्रसाद,उप निरीक्षक मनोज यादव,उप निरीक्षक अजीत कुमार मौर्या,हेड कांस्टेबल अवधेश यादव,हेड कांस्टेबल हनुमान यादव,हेड कांस्टेबल दयानन्द सिंह,हेड कांस्टेबल अरविन्द राव,कांस्टेबल शिवकुमार पाण्डेय और अन्य आरक्षियों के साथ थाना प्रभारी ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने बुद्धि सागर विश्वकर्मा उम्र 55 वर्ष पुत्र विशेसर विश्वकर्मा निवासी बाबू पुरवा दाखिला रामपुर धोबियाहार थाना खैरीघाट और अरमान अली उम्र 35 वर्ष पुत्र मदार बक्श निवासी दलजीतपुरवा थाना खैरीघाट जनपद बहराइच नामक दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया।
पूछताछ करने पर अभियुक्त बुद्धिसागर ने बताया कि मैं अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए असलहे का निर्माण व बिक्री पिछले कुछ वर्षों से कर रहा हूँ। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि मौके से 315 बोर के तीन निर्मित अवैध तमंचे, तीन अर्धनिर्मित असलहे और उन्हें बनाने वाले उपकरण बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

बरामद शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण का विवरणः-
तीन अदद निर्मित देशी तमंचा .315 बोर,तीन अदद अर्धनिर्मित देशी तमंचा,तीन अदद रेती लोहे की,एक अदद हेक्सा मशीन,चार अदद आरी ब्लेड,दो अदद हथौड़ा छोटा बड़ा,चार अदद सड़सी,दो अदद सुग्गी छोटी,तीन अदद सुम्मी बड़ी लकड़ी लगी हुयी,दो अदद नाल स्टील का सफेद 12 बोर,दो अदद नाल लोहे की जीएल पाइप वाली,एक स्टील की छोटी नाल,पांच अदद लोहे का सुम्मा,चार अदद रूखानी छोटी बड़ी,एक अदद लोहे का प्लेट,एक अदद स्प्रिंग,एक अदद ग्लैण्डर मशीन,एक बंडल पीतल का रॉड जोडने वाला,एक अदद अद्ध निर्मित लोहे की मुठिया,एक अदद अर्द्ध निर्मित नाल लोहे का एक अदद नाल लोहे का .315 बोर,एक अदद बाडी लोहे की अर्द्ध निर्मित,एक अदद भट्ठी पंखा,एक अदद लोहे की चादर बाडी बनाने वाली,एक अदद रंदा लकड़ी का,चार अदद रिपीट लोहे का,एक अदद भट्ठी मे आग जलाने के लिये लोहे की अंकुसी एक अदद इंच टेप बरामद हुआ।

Leave a Comment