रिपोर्ट राहुल उपाध्याय
बहराइच। डॉ. सर्वेश कुमार शुक्ला आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज सबलापुर बहराइच में बीएएमएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा क्रिया शरीर विभाग के तत्वावधान में एक भव्य मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का संयोजन एवं निर्देशन डॉ. मनीष कुमार शर्मा क्रिया शरीर विभाग द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आनंद कुमार चौरसिया द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। विद्यार्थियों ने अपने आकर्षक मॉडलों के माध्यम से मानव शरीर की संरचना, क्रियात्मक तंत्रों तथा आयुर्वेदिक सिद्धांतों को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। प्राचार्य डॉ. आनंद कुमार चौरसिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह केवल पाठ्य ज्ञान ही नहीं, बल्कि वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता को भी बढ़ावा देते हैं। डॉ. मनीष कुमार शर्मा ने कहा कि आयुर्वेद केवल सिद्धांत नहीं, बल्कि जीवन का विज्ञान है। जब विद्यार्थी इसे अपने हाथों से रचते हैं, तब ज्ञान सजीव हो उठता है। सभी प्रतिभागियों को विशेष क्रेडिट प्वाइंट दिए गए।कार्यक्रम ने कॉलेज परिसर में ज्ञान, उत्साह और नवाचार का वातावरण बना दिया। कार्यक्रम में मैनेजर आस्था शुक्ला,डॉ. शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, डॉ. चंद्रशेखर, डॉ. पवन वर्मा, डॉ. प्रियंका शर्मा, डॉ. मुकेश माहिच, डॉ. देवेश, डॉ. शालू,जेपी शुक्ला,सौरभ शुक्ला ने विद्यार्थियों के कार्यों की प्रशंसा की।

