रूल ऑफ लॉ सोसाइटी ने मनाई जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि

रिपोर्ट राहुल उपाध्याय

बहराइच। रूल ऑफ लॉ सोसाइटी के तत्वावधान में आज लोक नायक जयप्रकाश नारायण स्मृति पुण्यतिथि दिवस दीवानी न्यायालय परिसर स्थित कैम्प कार्यालय में मनाया गया।
सोसाइटी पदाधिकारियों के अलावा उपस्थित अधिवक्ता ,कानूनविद व संविधान विशेषज्ञों ने लोक नायक जयप्रकाश नारायण को युग नायक बताते हुए राष्ट्र को मजबूत एवं अखंड बनाये रखने का सामूहिक संकल्प लिया। लोक नायक जय प्रकाश नारायण पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए संविधान विशेषज्ञ अनिल त्रिपाठी ने जय प्रकाश नारायण को युग पुरूष बताते हुए उनके पदचिन्हों पर चलकर भारत को अखंड एवं मजबूत बनाये रखने का आवाहन किया। रूल ऑफ लॉ संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने लोकनायक को आधुनिक भारत का पथ प्रदर्शक बताया तथा उनके विचारों को युवाओं का आदर्श बताते हुए लोक तंत्र को मजबूत बनाने एवं विधि का शासन बेहतर तरीके से स्थापित किये जाने हेतु जन जागरण अभियान चलाये जाने की बात कही। संगोष्ठी का संचालन प्रवक्ता डॉ पंकज श्रीवास्तव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष अनिल मिश्रा एडवोकेट ने किया ।आयोजित संगोष्ठी में प्रमुख रूप से जिला संयोजक प्रमोद सिंह चौहान एडवोकेट ,पर्यावरणविद राकेश चंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट ,बसंत चौहान ,राकेश त्रिपाठी एडवोकेट ,आलोक शुक्ला एडवोकेट,अभिषेक श्रीवास्तव एडवोकेट, संतोष त्रिपाठी एडवोकेट, संघ विचारक दिलीप गुप्ता ,अरविंद आर्या एडवोकेट व अभिषेक श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।समापन अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओ ने लोक नायक जय प्रकाश नारायण के पदचिन्हों पर चलकर भारत की एकता व अखंडता बनाये रखने के लिए राष्ट्रहित में सामुहिक रूप से समाजकार्य व राष्ट्रकार्य करने का सामुहिक संकल्प भी लिया।

Leave a Comment