एक दिन के लिये एसडीएम की कुर्सी पर रंजनी देवी, हिना ने संभाला तहसीलदार का काम

मिशन शक्ति फेज 5 में बालिका सशक्तिकरण के अंतर्गत बालिकाओ ने निभाया प्रशासनिक पदों का दायित्व

राहुल उपाध्याय सिराज अली कादरी

कैसरगंज,बहराइच। बुधवार को तहसील कैसरगंज में मिशन शक्ति अभियान के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने एक दिन के लिए प्रशासनिक पदों का दायित्व संभाला। कक्षा 11 की छात्रा रजनी देवी को उपजिलाधिकारी, हिना बानो को तहसीलदार और लक्ष्मी यादव को नायब तहसीलदार बनाया गया। इन छात्राओं ने तहसील सभागार में जन समस्याओं की सुनवाई की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी कैसरगंज अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की मंशा है कि महिलाएं बिना किसी भेदभाव के आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि महिलाएं बिना किसी रुकावट के प्रशासनिक क्षेत्र में आएं, ताकि समाज की अन्य महिलाएं भी अपनी बात कहने में संकोच न करें। इस अवसर पर तहसील सभागार कैसरगंज में लेखपाल पवन चौहान सहित तहसील के कई राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Comment