ब्लॉक प्रमुख ने जंगली जानवर से प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

राहुल उपाध्याय सिराज अली कादरी

कैसरगंज,बहराइच। तहसील कैसरगंज के बदरौली क्षेत्र में जंगली जानवरों के आतंक को देखते हुए ब्लॉक प्रमुख कैसरगंज संदीप सिंह बिसेन ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। जहाँ हाल ही में जंगली जानवर के हमले से कई ग्रामीण घायल हुए थे। ब्लॉक प्रमुख ने मौके पर पहुँचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और हालात का जायजा लिया। तथा उन्होंने संबंधित वन अधिकारियों से मांग की कि कि ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए गश्त और भी बढ़ाई जाए ब्लॉक प्रमुख के दौरे से ग्रामीणों में राहत की भावना दिखी। ग्रामीणों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का मौके पर पहुँचना हमारे लिए भरोसा जगाने वाला कदम है।

Leave a Comment