मजदूरी पर पटाखा बना रही दो बालिकाओं को राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग ने पकड़ा,

रिपोर्ट राहुल उपाध्याय

Bahraich news today। बहराईच जनपद के मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गायघाट में स्वर्गीय अमीर हसन के घर में रह रही उनकी दो बालिकाओं जुमानी एवं नसीमुन अपने घर में मजदूरी पर पटाखा बनाने का कार्य करती हैं। पटाखा बनाने की शिकायत पर मोतीपुर पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम ने छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मौके से एक बोरी में बारूद के साथ पटाखा बनाने की सामग्री बरामद हुई है। इसके साथ ही 554500 नगद एक बोरी में रखा हुआ मिला है। इसके संबंध में पूछे जाने पर दोनों बालिकाओं ने बताया कि यह पैसा मेरे पिताजी के द्वारा बेचे गए खेत का एवं हम लोगों की मजदूरी का पैसा है। जो हम लोगों ने शादी के लिए इकट्ठा किया है ।

मोतीपुर पुलिस द्वारा दोनों बालिकाओं को बरामद हुए सामान को थाना मोतीपुर लाया गया है बरामद हुए रुपए पुराने 100-100 के नोट तथा 50 एवं 500 के नोट बोरी में भरे थे जिससे मजदूरी का रुपया बताया गया है कुछ नोट जो चलन से बाहर थे वह भी पुराने वाले मिले हैं। स्थानीय लोगों का भी कहना था कि यह मजदूरी करती हैं बहुत ही निहायत ही गरीब है तथा पेट काटकर उन्होंने पैसा इकट्ठा किया है। दोनों महिलाओं से थाने पर पूछताछ की जा रही है। छापेमारी के दौरान एसडीएम मिहीपुरवा रामदयाल क्षेत्रीय लेखपाल एवं मोतीपुर पुलिस टीम के साथ महिला सिपाही भी मौजूद रही।

Leave a Comment