मिसेस यूनिवर्स 2025 में सविता वर्मा ने मिसेस सेंसेशन का ख़िताब जीत कर यूपी नाम रोशन किया

रिपोर्ट रामबाबू

लखनऊ /फिलीपींस में आयोजित मिसेस यूनिवर्स प्रतियोगिता में बहराइच की सविता वर्मा ने मिसेस का खिताब हासिल किया। क्वीनिफाइड आईएनसी के द्वारा प्रशिक्षित सविता वर्मा ने इस प्रतियोगिता में 120 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब जीता।
सविता वर्मा ने बताया कि उन्होंने पिछले 1 वर्षों से क्वीनिफाइड आईएनसी के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता के लिए तैयारी की थी और अब जाकर इसका फल मिला है। वह इससे पहले मिसेस उत्तर प्रदेश क्वीन ऑफ वर्च्यू और मिसेस इंडिया का प्रतिभाग भी कर चुकी है।
क्वीनिफाइड आईएनसी की फाउंडर प्रीति यादव ने बताया कि सविता वर्मा बहुत ही मेहनती व प्रतिभाशाली महिला हैं उनोहने अपने साथ साथ विश्व पटल पर बहराइच ही नहीं बल्कि यूपी सहित देश का भी नाम रोशन किया। हमें उन पर पूरा भरोसा था कि वह अपने देश का नाम रोशन करेंगी। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

Leave a Comment