ब्रेनोब्रेन वंडरकिड्स सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में चमके जनपद के छात्र

500 छात्रों को मिला गोल्ड,425 छात्रों को मिला सिल्वर मेडल

रिपोर्ट राहुल उपाध्याय

बहराइच। शहर के लखनऊ रोड स्थित रिसार्ट सभागार में रविवार को ब्रेनोब्रेन वंडरकिड्स सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के तहत मेडल व प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को गोल्ड व सिल्वर मेडल समेत नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी रही।कार्यक्रम जिले के संस्था प्रमुख संजय श्रीवास्तव की देखरेख में हुआ। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर बीते माह अगस्त को सेवेंथ डे स्कूल के परिसर में आयोजित ब्रेनोब्रेन वंडरकिड्स की सामान्य ज्ञान परीक्षा में गर्व पांडे,माधव अग्रवाल, अक्षत राज श्रीवास्तव, राज शुक्ला,आदित्य वर्मा को नगर पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।वहीं 500 बच्चों को गोल्ड मेडल व 425 बच्चो को सिल्वर मेडल तथा अन्य बच्चो को भी पुरुस्कार दिए गए। कार्यक्रम में रीना श्रीवास्तव, डॉ. संज्ञानशी श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।इस दौरान प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागी बच्चे और उनके अभिभावक मौजूद रहे।

परिणाम से नाखुश दिखे छात्र

ब्रेनोब्रेन वंडरकिड्स सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आये परिणाम से कुछ छात्र समारोह में नाराज भी दिखे।आशीर्वाद एकेडमी स्कूल के छात्र सत्यांश श्रीवास्तव ने बताया कि मेरा एग्जाम बहुत अच्छा हुआ था।परिणाम से नाखुश हूं।उत्तर पुस्तिका मुझे दिखाई जाए।छात्र ने प्रतियोगिता में गड़बड़ी की भी शिकायत बताई।

Leave a Comment