लखनऊ में युवक ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर लगाई आग,,यह बताई जा रही बजह,,

Lucknow news today । यूपी की राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में सोमवार को बाराबंकी से आये एक युवक ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। मुख्यमंत्री आवास से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूरी पर हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस ने घायलावस्था में उसे सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहाँ से उसे ट्रॉमा सेंटर रिफर कर दिया गया है।

यह है मामला

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार बाराबंकी के उजरबारा थाना फतेहपुर का रहने वाला शिवम कुमार वर्मा की गर्लफ्रैंड ने उससे शादी करने से इनकार करते हुए उसके दोस्त के साथ शादी तय कर ली थी इसके बाद से शिवम तनाव में रहने लगा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस पर उसकी उसके दोस्त से लड़ाई भी हुई थी और शिवम ने मामला दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी थी मगर शिवम दोस्त की गिरफ्तारी की मांग कर रहा था इसी के चलते उसने मुख्यमंत्री आवास के करीब पहुंच कर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई है।

पुलिस ने जारी किया बयान

अवगत कराना है कि आज दिनांक 13.10.2025 को समय करीब 10.30 बजे एक व्यक्ति शिवम कुमार वर्मा पुत्र राम विलास निवासी उजरबारा थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी उम्र करीब 30 वर्ष द्वारा विक्रमादित्य मार्ग तिराहा पर स्वयं पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा लिया गया था, जिन्हें तत्काल चौकी इंचार्ज बंदरिया बाग उ0नि0 आदित्य सिंह थाना गौतमपल्ली मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया है, जहां पर शिवम कुमार वर्मा उपरोक्त इलाजरत है।

प्रकरण का संक्षिप्त विवरण निम्नवत है-

शिवम कुमार वर्मा उपरोक्त थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी में मु0अ0सं0 424/2025 धारा 316(2)/351/352 बीएनएस पंजीकृत कराया गया था, जिसमें विवेचक द्वारा आरोप पत्र मा0न्यायालय में दाखिल कर दिया है, शिवम कुमार वर्मा द्वारा उपरोक्त मुकदमा में अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने से परेशान होकर आत्मदाह की कोशिश की गयी। जनपद बाराबंकी पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।

Leave a Comment