CM Yogi ने प्रदेशवासियों को पाती भेज की यह संकल्प लेने की अपील,,,पढ़िए वो पाती

UP News Today । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रदेशवासियों के नाम एक संदेश प्रेषित किया है। पाती नाम से बने इस संदेश में सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी अपनाने का संकल्प लेने की अपील की है।

यह संकल्प लेने की अपील

मेरे सम्मानित प्रदेशवासियों,

दीपावली का पावन पर्व निकट है। आप सभी पूर्ण उत्साह के साथ उत्सव की तैयारियों में जुटे होंगे। इस व्यस्तता के बीच क्षण भर रुककर एक आवश्यक संकल्प लें, स्वदेशी का संकल्प।

जब आप दीपावली की खरीदारी के लिए निकलें, तो स्वदेशी का संकल्प गांठ बांधकर निकलें। देश में ही निर्मित वस्तुओं को प्राथमिकता दें। फिर चाहे वे दीये हों, मोमबत्तियां हों, झालर हों या अन्य कोई वस्तु। आपकी ये छोटी सी पहल लाखों देसी कारीगरों, शिल्पकारों, कुम्हारों एवं स्थानीय दुकानदारों के जीवन में उल्लास ले आएगी। आप उनकी दीपावली को अधिक प्रकाशमान और स्मरणीय बनाने में सहायता कर सकते हैं।

उपहारों के लिए भी स्वदेशी चुनें। ओडीओपी के उत्कृष्ट उत्पाद अच्छा विकल्प सिद्ध हो सकते हैं। ये आपके उपहार को सबसे विशिष्ट तो बनाएंगे ही, साथ ही ये हमारे प्रतिभाशाली कारीगरों के परिश्रम का उचित सम्मान भी होगा। स्मरण रहे- ये दीवाली, स्वदेशी वाली।

समस्त प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

  • #UPCM Yogi Adityanath

Deepotsav2025

Leave a Comment