80 फिट टँकी से नीचे कूदा युवक,उतरने की बात कहती रही मां,,यह बताई जा रही बजह,,

Bulandshahar news today । यूपी के बुलन्दशहर जनपद से एक बड़ी खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुलन्दशहर के अनूपशहर क्षेत्र में एक युवक ने 80 फिट ऊँची पानी की टँकी से कूदकर आत्महत्या कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जान देने वाला युवक अपनी प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो जाने से काफी खिन्न था इसी के चलते उसने टँकी से कूदकर जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।

यह है मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुलन्दशहर जनपद के अनूपशहर क्षेत्र के सिरौरा के रहने वाले इदा अहमद खेती किसानी करते हैं। जिनके 6 बेटे हैं। बताया जा रहा है कि 4 बेटे दिल्ली में रहते हैं जबकि दो बेटे गांव में ही रहते हैं। इन्ही में से एक बेटा ताजिद आज सुबह 80 फिट पानी की टँकी पर चढ़कर जोर जोर से रोते हुए चीख़ रहा था इसपर वहां गांव वालों का जमावड़ा लग गया सभी ने उसे नीचे उतरने की बात कहते हुए उसकी माँ को भी बताया गया यह सुन उसकी माँ बदहवास हालत में टँकी के पास पहुँची और बेटे को नीचे उतरने की मनुहार करने लगी इसके बाद ही वह टँकी से नीचे कूद गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गयी।

प्रेमिका की शादी तय हो जाने से था खिन्न

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युवक का गांव की रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों शादी करने का मन बनाये थे और जब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो वह शादी को तैयार नहीं हुए और लड़की के परिजनों ने दूसरी जगह शादी तय कर दी थी। इसी बात से खिन्न होकर आज उसने टँकी से कूदकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने कही यह बात

इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी ने मीडिया को बताया कि युवक के टँकी के चढ़े होने की सूचना जब उन्हें मिली और जब तक वह मौके पर पहुंचे तब तक युवक नीचे कूद चुका था। पूरा मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है मामले की जांच की जा रही है।