Farukhhabad news today । यूपी के फरुखाबाद जनपद से एक बहुत ही दुःखद खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। यहाँ के कायमगंज कम्पिल रोड पर पटाखा लेकर जा रहे तीन दोस्तों की बाइक असंतुलित होकर गिर गई इससे रखे हुए पटाखों में विस्फोट हो गया और दो दोस्तों के परखच्चे उड़ गए जबकि एक बुरी तरह घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार फरुखाबाद जनपद के फतेहपुर परीउली के रहने वाले आनन्द तिवारी गुजरात में इंजीनियर हैं। आज इनका बेटा प्रयाग इसी गांव के रहने वाले ध्रुव दुबे और दीपांशु तिवारी के साथ पटाखा खरीदकर एक ही बाइक से वापस घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि पटाखों की भरी बोरी लेकर आ रहे दोस्तों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे बोरी में रखे पटाखों में विस्फोट हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पटाखों में बहुत तेज धमाका हुआ था इसकी आवाज भी काफी दूर तक सुनाई दी। इस घटना में प्रयाग और ध्रुव के परखच्चे उड़ गए जबकि तीसरा साथी दीपांशु बुरी तरह घायल हो गया। त्यौहार से पहले दो दोस्तों की एक साथ मौत की सूचना के बाद क्षेत्र में गम का माहौल है और परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है। इस सम्बंध में मृतको के परिजनों का आरोप है कि क्षेत्र में अवैध पटाखे बनाये जाते हैं तो वहीं पुलिस का कहना है कि तीनो बाइक पर बैठकर दैमार पटाखे फोड़ रहे थे तभी संतुलन बिगड़ गया और बाइक गिर गयी इस कारण बोरी में रखे पटाखों में विस्फोट हुआ और दो दोस्तों की मौत हो गई जबकि तीसरा घायल है उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया है पूरे मामले की जांच की जा रही है।

